मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी, भोपालसमाचार
1 min read
मप्र के विभिन्न मार्गों से प्रयागराज जाने-आने वाले श्रद्धालुओं को
जाम से बचाने और उनकी अन्य समस्याएं दूर
करने कांग्रेसजन उनकी हर संभव मदद करें: जीतू पटवारी
भोपाल, 10 फरवरी 2025
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुये कहा है कि कुंभ मेले में भाग लेने प्रयागराज जा रहे एवं वहां से वापस लौट रहे नागरिकों, जिसमें, बच्चे, युवा, महिलाएं, बुर्जुग बहुत ज्यादा भीड़ होने के कारण जाम में फंसे हुये हैं। उनको खाने पीने सहित अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, उनकी हर संभव मदद करें।
श्री पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश के विभिन्न मार्गों से चाहे विंध्य क्षेत्र हो, चित्रकूट हो, कटनी से जबलपुर होते हुये श्रद्धालु प्रयागराज कुंभ मेले जा रहे हैं और वहां से वापस लौट रहे हैं, इससे 50-50 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा हुआ है और मध्यप्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के लोग जाम में फंसे हुये हैं और उन्हें खाने-पीने सहित अन्य समस्याओं का सामाना करना पड़ा रहा है। प्रशासन द्वारा भी लोगों के जाम में फंसे होने की लगातार खबरे आ रही हैं और प्रशासन भी बार-बार श्रद्धालुओं से आग्रह कर रहा है कि जाम के चलते अभी कुंभ मेले में शामिल होने के लिए न पहुंचें।
श्री पटवारी ने प्रदेश के सभी कांग्रेसजनों से आग्रह करते हुये कहा कि हम सभी का दायित्व बनता है कि प्रयागराज कुंभ मेले में शामिल होने और वापिस आने वाले श्रद्धालुओं को जाम से निकालने और उनकी खाने-पीने सहित अन्य समस्याओं से निजात दिलाने के लिए हम सभी श्रद्धालुओं और प्रशासन का सहयोग करें और प्रत्येक कांग्रेसजन कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा करें, जो भी संभव हो सके श्रद्धालुओं की मदद करें, भीड़ से निकालने में उनका सहयोग करें, जो सभी के लिए सुगम होगा।
श्रीमान संपादक महोदय मीडिया विभाग
ससम्मान प्रकाशनार्थ मप्र कांग्रेस कमेटी
Subscribe to my channel