परीक्षा पर चर्चा: एक प्रेरक संवाद
1 min read
जिले के विद्यालयों में मोदी जी के परीक्षा पर चर्चा का सीधा प्रसारण देखा और सुना गया
सतना, – देश के लोकप्रिय नेता एवं यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री Narendra Modi जी द्वारा आयोजित “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम का लाइव प्रसारण शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, व्यंकट क्रमांक 1, सतना में विद्यार्थियों एवं विद्यालय परिवार के साथ देखा गया।
इस संवाद में प्रधानमंत्री जी ने न केवल परीक्षा की तैयारी, बल्कि जीवन की चुनौतियों से जूझने के तरीके भी साझा किए। उन्होंने विद्यार्थियों को तनावमुक्त रहकर आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देने की प्रेरणा दी। साथ ही, शिक्षकों एवं अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को एक सकारात्मक और सहयोगी वातावरण प्रदान करें जिससे वे अपने सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर हो सकें।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से: *भाजपा जिला अध्यक्ष पंडित भगवती प्रसाद पांडेय* सतना महापौर योगेश ताम्रकार कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धवारी में कार्यक्रम की जिला प्रभारी जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह परिहार नगर निगम अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी पालन सह प्रभारी राम सागर पांडेय जिला शिक्षा अधिकारी तरुनेन्द्र प्रताप सिंह ADPC आलोक सिंह विद्यालय के प्राचार्य श्री एस. के. निगम पार्षद श्रीमती कुशुम बल्मीक इसके अलावा, विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और अभिभावक उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम ने सभी विद्यार्थियों को परीक्षा के प्रति एक नया दृष्टिकोण दिया और उन्हें आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
*भाजपा संग्रहित करेगी आजीवन सहयोग निधि*
सतना। भारतीय जनता पार्टी 11 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदेशभर में आजीवन सहयोग निधि अभियान प्रारंभ करने जा रही है। इस अभियान के प्रदेश संयोजक गोपीकृष्ण नेमा होंगे, जबकि सहसंयोजक की जिम्मेदारी पूर्व सांसद भोपाल आलोक संजर को सौंपी गई है। वहीं, सतना नगर निगम के महापौर योगेश ताम्रकार भी इस अभियान में अहम भूमिका निभाएंगे।
*भाजपा जिला अध्यक्ष पंडित भगवती प्रसाद पांडेय* ने कहा कि आजीवन सहयोग निधि से पार्टी की गतिविधियां मजबूत होती है, जिससे संगठन के विभिन्न कार्य सुचारू रूप से संचालित किए जाते हैं।
सतना जिले में आजीवन सहयोग निधि के *प्रभारी पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी तथा सहप्रभारी सतीश सुखेजा* को नियुक्त किया गया है। इस अभियान के माध्यम से कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से निधि संग्रह कर पार्टी संगठन को आर्थिक रूप से सशक्त किया जाएगा।
इस पहल का उद्देश्य पार्टी के आत्मनिर्भरता सिद्धांत को बल देना एवं संगठन को मजबूत करना है।