श्री रामा कृष्णा कॉलेज की महिला फैकल्टी ने जीता क्रिकेट मैच।
1 min read
श्री रामा कृष्णा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड मैनेजमेंट की फीमेल फैकल्टी एवं इनरव्हील क्लब ऑफ सतना उद्गम के मध्य फ्रेंडली मैच खेला गया जिसमें श्री रामा कृष्णा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड मैनेजमेंट की फीमेल फैकल्टी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया और निर्धारित 10 ओवरों में 95 रनों का लक्ष्य इनरव्हील क्लब ऑफ सतना उद्गम की टीम को दिया। कॉलेज की टीम से सर्वाधिक 33 रन नाबाद अमृता सिंह ने बनाए। रनों का पीछा करते हुए इनरव्हील क्लब की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 50 रन बनाए बनाए। यह मैच श्री रामा कृष्णा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड मैनेजमेंट फीमेल फैकल्टी ने 44 रनों से यह मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच अमृता सिंह रहीं। इस फ्रेंडली मैच में संस्था के चेयरमैन शम्मी पुरी, डायरेक्टर शाश्वत पुरी, टेक्निकल विंग डायरेक्टर डॉ. अग्निवेश अग्निहोत्री, एकेडमिक डायरेक्टर शुभी खरे, फर्स्ट ईयर डीन अभय मिश्रा, हायर सेमेस्टर डीन दीपेश निगम, इनरव्हील क्लब ऑफ सतना उद्गम की प्रेसिडेंट पलक केसरवानी, सचिव रावी कौशल एवं समस्त क्लब मेंबर्स, कॉलेज की महिला क्रिकेट टीम समस्त विभागाध्यक्ष, स्टाफ मेंबर्स एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे। अंपायर की भूमिका में दीपेश निगम एवं अरुण प्रताप सिंह, स्कोरर के रूप में अनुभव श्रीवास्तव एवं कमेंट्री पर विनय डोंगरे मौजूद रहे।