महाकुंभ श्रृद्धालुओं के लिये सेवा संकल्प द्वारा भोजन पैकेट की व्यवस्था
1 min read
सतना । प्रयाग राज महाकुंभ में शामिल होने के लिये सतना जिले की सीमा से जा रहे श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा इस भीड़ को नियंत्रित करने के साथ उनके विश्राम और भोजन की व्यवस्था करने के निर्णय के तहत् जिला अस्पताल में पिछले 15 वर्षों से सेवारत संस्था सेवा संकल्प द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है । संस्था के अध्यक्ष सुरेश बड़ेरिया ने कहा है कि भोजन पैकेट तैयार करने का काम आरंभ कर दिया गया है और इस हेतु सेवा संकल्प भवन , जिला अस्पताल सतना के अलावा जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थलों में इन्हें उपलब्ध कराया जा रहा है । यह सेवा तब तक जारी रहेगी, जब तक प्रयाग राज महाकुंभ में शामिल श्रृद्धालुओं की भीड़ सतना जिले की सीमा में रोकी जा रही है ।
*फार्म हाउस में प्रबंध*
श्रृद्धालुओं को भोजन पैकेट उपलब्ध कराने के साथ उनके नहाने आदि का प्रबंध रीवा रोड सतना स्थित यादव फार्म हाउस में किया गया है।
बैठक में लक्ष्मी यादव गोविंद बड़ेरिया सुरेश बड़ेरिया गिरीश अग्रवाल चंद्रकांत वाधवानी विवेक अग्रवाल सतीश वर्मा मधुकर पारेख राजकुमार शुक्ला पी डी कूचियां अनिल अग्रवाल गोविन्द त्रिपाठी राजेंद्र गुप्ता सुनील गुप्ता विनोद गुप्ता कृष्ण कुमार अग्रवाल शिवमोहन गुप्ता सतीश सचदेव सचिन अग्रवाल रितेश केसरवानी श्याम लाल गुप्ता श्यामू अन्नू अग्रवाल उपस्थित रहे।