नानाजी की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन
1 min read
वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई ने नानाजी को किया याद
सतना। वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई द्वारा नानाजी की पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में आयोजित इस शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।
प्रदेश महामंत्री हरिओम गुप्ता ने बताया कि वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के जनक नारायण प्रसाद गुप्ता (नानाजी) की पुण्यतिथि के अवसर पर 8 फरवरी को प्रदेशभर में रक्तदान शिविर का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। इसी कड़ी में वैश्य महासम्मेलन सतना की युवा इकाई के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में वैश्य बंधुओं ने रक्तदान कर मानव सेवा में योगदान दिया।
वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता (बबलू) ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य नानाजी के सेवा और समर्पण भाव को स्मरण करना है। इस अवसर पर जिला प्रभारी लखन केसरवानी राधिका गुप्ता , युवा जिला अध्यक्ष विजय गुप्ता, संभागीय मीडिया प्रभारी श्याम लाल गुप्ता (श्यामू), जय प्रकाश जे.पी. गुप्ता, दुर्गेश गुप्ता, बलराम गुप्ता रामजी गुप्ता मीडिया प्रभारी संजय गुप्ता, बलराम गुप्ता, प्रदुम गगन गुप्ता, हेमंत मिश्रा, अंबिकेश गुप्ता, रुचिर अग्रवाल, सुनील संजीव गुप्ता, शिवम गुप्ता, गजेंद्र ने
राजेंद्र गुप्ता महामंत्री राम जी गुप्ता, रवि गुप्ता , सचिन अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में वैश्य समाज के लोग उपस्थित रहे और रक्तदान किया।
*युवा जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता* ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नानाजी के सिद्धांतों और समाजसेवा की भावना को आगे बढ़ाने का यह एक प्रयास है। उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी महादानियों का धन्यवाद किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।