बड़ा भाई किया अपने छोटे भाई का हत्या…….
1 min read
जशपुर :- दुलदुला थाना में आरोपी नोबेल टोप्पो द्वारा दिनांक 07.02.2025 को अपने भाई की हार्ट अटेक आने से मृत्यु हो गई कह कर सुचना पुलिस को दिया था | जब पोस्ट मार्डम कराया गया तो डॉक्टर द्वारा बताया गया की मृतक ओसवाल टोप्पो की मृत्यु शरीर के अन्धरुनी हिस्से में अत्यधिक रक्त श्राव के कारण हुई है, अर्थात मृतक की मृत्यु हत्यात्मक है|
जब पुलिस द्वारा इस घटना पर छान बिन किया गया तो पता चला उसका छोटा भाई मृतक ओसवाल टोप्पो शराब पिने का आदि था, व बार बार घर में लड़ाई झगडा करते रहता था ,इस बात को लेकर आरोपी नोबेल टोप्पो नाराज रहता था ,इसलिए घटना दिनांक 06 से 07.02.2025 के दरमियान रात्रि को आरोपी नोबेल टोप्पो चुप चाप जहा मृतक ओसवाल टोप्पो चुप चाप सो रहा था वहां रखे बांश के डंडे से छाती और कंधे पर तब तक वार किया जब तक उसकी मृत्यु नहीं हो गई|
आरोपी नोबेल टोप्पो के खिलाप अपराध सबुत पाये जाने पर थाना दुलदुला में उसके विरुद्ध बी एन एस की धारा103(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया|
उक्त मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि हत्या का अपराध कायम कर पुलिस विवेचना कर रही है, हत्या के कुछ और कारणों का भी पता चला है, उन बिंदुओ का भी पुलिस जांच कर रही है।*