भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की कामकाजी बैठक सम्पन्न
1 min read
सतना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला कार्यालय में अल्पसंख्यक मोर्चा की एक महत्वपूर्ण कामकाजी बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से भाजपा के पितृपुरुष एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष (2025) के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष पंडित भगवती प्रसाद पांडेय ने कहा कि पार्टी 14 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। इन कार्यक्रमों के माध्यम से अटल जी के जीवन, उनके नेतृत्व और राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान को संजोने का प्रयास किया जाएगा।
अटल जी से जुड़ी स्मृतियों का संकलन
बैठक में बताया गया कि जिले के अंतर्गत निवासरत वे लोग, जिन्होंने अपने जीवन में अटल जी को करीब से जाना या आत्मसात किया है, उनसे संपर्क कर उनकी स्मृतियों को संकलित किया जाएगा। अगर किसी के पास अटल जी के साथ कोई तस्वीर या यादगार क्षण हैं, तो उन्हें एकत्र कर प्रदेश कार्यालय भेजा जाएगा।
बैठक में ये प्रमुख नेता रहे उपस्थित
इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश प्रवक्ता प्रहलाद कुशवाहा, जिला मंत्री शुभम तिवारी, और अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष शहजाद खान शहजाद खान शकील सिद्दीकी लुकमान सिद्दीकी मो शफीक लुकमान रजा रिंकु खान शान नकवी परवेज खान डाक्टर आकिब फिरोज खान सलमान खान शहादत मंसूरी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में अटल जी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और उनकी स्मृतियों को सहेजने पर विशेष जोर दिया गया।
अटल जी के सम्मान में भाजपा के विशेष कार्यक्रम
भाजपा द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में विचार गोष्ठियां, प्रदर्शनी, संगोष्ठी, स्मृति संकलन अभियान, कवि सम्मेलन आदि शामिल होंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से अटल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।