प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड ने सिजहटा और बगहाई की 33 महिलाओं को सिलाई मशीन और प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देकर सशक्त बनाया
1 min read
प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड, मनकहरी ने अपने कॉर्पाेरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल के तहत सफलतापूर्वक तीन महीने का सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा करने पर सिजहटा और बगहाई की 33 महिलाओं को सिलाई मशीन और प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए।
उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुये प्रिज़्म जॉनसन लिमिटेड के ए.जी.एम. जनसंपर्क देवेन्द्र मिश्रा ने कंपनी द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्वों द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों का विवरण देते हुये बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईएएस और जिला पंचायत सतना की सीईओ सुश्री संजना जैन थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सिजहटा के सरपंच अनिल सिंह ने की, जबकि ग्राम पंचायत बगहाई की सरपंच श्रीमती आशा मनोज साकेत विशिष्ट अतिथि रहीं। इस अवसर पर मनीष कुमार सिन्हा सीनियर वाइस प्रेसीडेंट-एचआरएम एंड कार्पोरेट अफेयर्स और राजेश कुमार जेजीएम-टैलेन्ट मैनेजमेंट एंड आईएमएस सहित प्रिज्म जॉनसन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
उन्होने आगे बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक तरीके से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ हुई, तत्पश्चात अतिथियों को गुलदस्ते, नारियल और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रिज्म जॉनसन के चल रहे सीएसआर कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की गई।
मनीष कुमार सिन्हा सीनियर वाइस प्रेसीडेंट-एचआरएम एंड कार्पोरेट अफेयर्स ने प्रशिक्षुओं को आत्मनिर्भरता और वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त करने के बारे में जानकारी दी। उन्होने आगे कहा कि आपके पास प्रतिभा है, आपने प्रशिक्षण प्राप्त किया है, अब आवश्यकता है अपने भीतर के आत्मविश्वास को जगाने की। यह मानिए कि आप कुछ भी कर सकती हैं। अपने परिवार और समाज को इस बदलाव में शामिल करें और अपने काम से समाज को प्रेरणा दें।
सभा को संबोधित करते हुए सुश्री संजना जैन, आईएएस और जिला पंचायत सतना की सीईओ ने ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने में प्रिज्म सीमेंट के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की। उन्होने कहा कि हमारे समाज की प्रगति तभी संभव है जब हम महिलाओं को सशक्त बनाएंगे। सिलाई-कढ़ाई जैसे कौशल महिलाओं को न केवल आर्थिक रूप से सक्षम बनाते हैं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने का भी अवसर देते हैं। इस प्रशिक्षण के माध्यम से आप सभी ने यह सिद्ध कर दिया है कि सीखने और आगे बढ़ने की कोई उम्र नहीं होती। अपने हुनर को अपनी पहचान बनाइए। जब आप आगे बढ़ेंगी, तो पूरा समाज आगे बढ़ेगा।
इस अवसर पर श्रीमती निधि पाण्डेय को सम्मानित किया गया जिन्होंने प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड के कौशल विकास कार्यक्रम के तहत ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण लेकर इस वर्ष नेशनल अवार्ड जीता था। यह अवार्ड अभिनेत्री अमीषा पटेल द्वारा प्रदान किया गया। जिसका उदाहरण सुश्री संजना जैन, आईएएस और जिला पंचायत सतना की सीईओ ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को दिया और कहा कि आप लोग भी दूसरों के लिये प्रेरणास्रोत बनिये।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जिला पंचायत सीईओ द्वारा सिलाई मशीनों और प्रमाण पत्रों का वितरण था, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था। नव प्रशिक्षित महिलाओं ने अपनी खुशी और आभार व्यक्त किया और इस पहल को वित्तीय स्वतंत्रता की ओर अपनी यात्रा में एक मील का पत्थर माना।
कार्यक्रम में पिपरा सेवादल बिरादरी संस्थान के प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर बृजेन्द्र सिंह, प्रशिक्षक श्रीमती सुधा तिवारी एवं श्रीमती प्रतिभा सिंह प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड से श्रीमती अनुदा शुक्ला, श्रीमती उर्मिला शर्मा, संजय सिंह परिहार, संतोष पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।