रामनगर-जनपद पंचायत अंतर्गत मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम हुआ आयोजन, 130 जोड़ बंधे शादी के बन्धन में।
1 min read
रामनगर- भीम सिंह।रामनगर के आजाद मैदान स्टेडियम में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में 130 बच्चियों का विवाह कार्यक्रम का हुआ आयोजन, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 130 वर वधू ने सात फेरे लेकर विधि विधान के साथ ने जिंदगी की शुरुआत की मुख्यमंत्री के कन्या विवाह योजना में शामिल वधू का कन्यादान सबसे बड़ा महादान होता है योजना के अन्तर्गत बालिकाओं के विवाह के बाद 49000 रूपए चेक जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रदान किया गया है कार्यक्रम में एसडीएम डॉ. आरती सिंह, तहसीलदार ललित धुर्वे,जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल,जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मुन्नीबाई साकेत,नगर परिषद अध्यक्ष दीपा दीपू मिश्रा, महिला बाल विकास सतना अध्यक्ष तारा विजय पटेल, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष इंजीनियर प्रियंका पटेल, भाजपा उपाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता सूरज,कलिका प्रसाद पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने वर वधुओं को दिया आशीर्वाद और मंगल कामना की।