जेके सीमेंट कंपनी में हुए हादसे को लेकर कांग्रेस पार्टी नें अमानगंज में किया प्रदर्शन, सौपा ज्ञापन
1 min readसिमरिया के म्रतक रोहित खरे के परिवार को दस हजार की दी सहायता राशि
पन्ना- बीते तीस जनवरी को सिमरिया तहसील अन्तर्गत पुरैना मे स्थित जेके सीमेंट कंपनी की पांचवी मंजिल बनाते हुए स्लोप छत ढह गई, जिसमें काम कर रहे मजदूर नीचे गिरे तथा चार लोगो की मौत हो गई, एवं दो दर्जन मजदूर बुरी तरह घायल हो गये, जिनका ईलाज कटनी स्थित निजी चिकित्सालयों में चल रहा है, उक्त बड़ी लापरवाही को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवजीत सिंह भईया राजा के नेत्रत्व मे महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार अमानगंज को ज्ञापन सौपा गया। इस दौरान पूर्व मंत्री राजा पटैरिया, तथा पूर्व विधायक एवं पन्ना जिला प्रवारी श्रीमती कल्पना वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रही। ज्ञापन में जिन बिन्दुओ को शामिल किया गया है, उसमे प्रमुख रूप से कर्मचारीयों का पूरा डाटा उपलब्ध कराये, एवं पीड़ित म्रतक परिवारो को 50 लाख तथा घायल परिवारो को 25 लाख रूपये सहायता राशि दिये जाने की मांग की गई है, साथ ही म्रतको के परिवार के सदस्यो को नोकरी दिलाये जाने की भी मांग की गई है। एवं मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर जिम्मेवारो पर कठोर कार्यवाही किये जाने का अनुरोध कांग्रेस पार्टी द्वारा किया गया है। इस दौरान कांग्रेस पार्टी द्वारा अमानगंज ब्लाक मुख्यालय में प्रदर्शन करते हुए तहसील तक रैली निकाली तथा भाजपा सरकार, सांसद वीडी शर्मा, कलेक्टर पन्ना एवं जेके सेम प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई है। उक्त प्रदर्शन में भारी संख्या में कांग्रसे पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए। जिसमें मुख्य रूप से ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अमानगंज भभूत सिंह राजपूत, पन्ना अक्षय तिवारी, देवेन्द्र नगर आनन्द शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ममता शर्मा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष अमानगंज सौरभ दुबे, जीवन लाल सिद्धार्थ, रावेन्द्र सिंह मुन्ना राजा, जिला पंचायत सदस्य, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हक्कून दहायत, डॉक्टर कदीर खान, भगवत सिंह, वैभव थापक, रेहान मोहम्मद, सेवा लाल पटेल, राम बहादुर द्विवेदी, राजबहादुर पटेल, संजय पटेल, विजय सिंह, राम करण पान्डेय, कमल राजपूत, अंकित शर्मा, जीतेन्द्र जाटव, सौरभ पटैरिया, श्रवण तिवारी, धूराम चौधरी, शनि राजा, केशरी अहिरवार, फोई लाल चौधरी, सुन्दरम गर्ग, भगवत सिंह, कामता नगायच, विजय सिंह, संजय तिवारी, सरदार यादव, बाल गोविन्द शर्मा, अनीश खान, वीरेन्द्र गर्ग, नीरज खरे, मोहित यादव, संतोष, पुष्पेन्द्र सोनी, कन्हैया ताम्रकार, दिनेश पान्डेय, राम नारायण अग्नित्री, कुलदीप सिंह, अवधेश प्रताप, सुरेन्द्र तिवारी, सूर्यकांत तिवारी, चन्द्रभान, बृजेन्द्र सिंह बुन्देला, रामलाल, भगवत राजा, उमेश गुप्ता, राम मिलन चौधरी, बाल गोविन्द पटेल, रूपेन्द्र द्विवेदी, ओमप्रकाश अहिरवार, मनोज पान्डेय,ख् पुष्पेन्द्र सोनी, वसीम खान, दीपक तिवारी, श्रजल ताम्रकार, मोहित यादव, अनुज श्रीवास सहित भारी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ज्ञापन के पश्चात् कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वंय के सहयोग से म्रतक रोहित खरे, के परिवार को दस हजार रूपये की आर्थिक सहायता देते हुए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया