जिला चिकित्सालय में सुविधा शुल्क बढ़ोत्तरी को रोकने पिछड़ा वर्ग कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन
1 min read


मुरैना आज पिछड़ा वर्ग कांग्रेस मुरैना के जिला अध्यक्ष श्री राजेश राठौर ने अपने साथियों के साथ जाकर जिला चिकित्सालय में रोगी कल्याण समिति द्वारा बढ़ाये गये शुल्क को निशुल्क कराने श्रीमान जिलाधीश महोदय के नाम दिए ज्ञापन में बताया कि मुरैना जिला चिकित्सालय का विगत वर्ष 01 जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक रोगी कल्याण समिति का आय-व्यय का विस्तृत विवरण श्रीमान जिलाधीश महोदय, श्रीमान नगर निगम आयुक्त महोदय और चिकित्सालय के जिम्मेदार अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक के दौरान पेश किया गया जिसमें रोगी कल्याण समिति के सदस्यों की आड़ में प्रदेश की भाजपा सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन की उपस्थिति में अस्पताल प्रबंधन द्वारा लिये गये निर्णय में विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया और विगत वर्ष 2024 में कुल 02 करोड़ 77 लाख 87 हजार 104 रूपये आय प्राप्त हुआ। जिसमें से 04 लाख 41 हजार 242 रूपये व्यय किये गये हैं। इसके साथ ही रोगी कल्याण समिति की बैठक में कुछ बिन्दुओं के शुल्क पर बढ़ोत्तरी करने का निर्णय लिया गया था। जिनमें ओपीडी का पर्चा 15 रूपये के स्थान पर 20 रूपये का किया गया। फीजियोथैरिपी निशुल्क के स्थान पर 100 रूपये प्रति 7 दिवस, आईसीयू भर्ती मरीज शुल्क निशुल्क के स्थान पर 500 रूपये प्रति दिवस, एमएलसी रीमेडिकल बोर्ड 750 रूपये के स्थान पर 2000 रूपये प्रति मरीज, ईको जांच शुल्क 100 रूपये प्रति जांच, टीएमटी जांच शुल्क 100 रूपये प्रति जांच और सीसीटीवी फुटेज हेतु शुल्क 100 रूपये प्रति डाटा जमा करने का निर्णय रोगी कल्याण समिति के सदस्यों ने लिया। जो कि व्यवस्थाओं के सुधार के नाम पर जिलेवासियों के साथ खुली लूट और स्वास्थ्य सुविधाओं से आमजन,वेसहारा और गरीब लोगों को वंचित करने का घृणित प्रयास है जिसे किसी भी तरह से स्वीकार नहीं किया जा सकता जिलाध्यक्ष राठौर ने जिलाधीश के नाम न्यू कलेक्ट्रेट में अपर कलेक्टर श्री सी.वी.प्रसाद जी को दिये ज्ञापन में आगे कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग की ओर से आपसे आग्रह करते है कि रोगी कल्याण समिति के निर्णय के नाम पर मरीजों से लूट करने के उद्देश्य से लिये निर्णय को तत्काल प्रभाव से वापस लेकर विगत वर्ष 2024 के निर्धारित शुल्क को 7 दिवस के अंदर पुनः लागू किया जावे, अन्यथा पिछड़ा वर्ग कांग्रेस जनहित मे जिला चिकित्सालय प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिये मजबूर होगी जिसके जिम्मेदार जिला अस्पताल प्रबंधन स्वयं होगा इस अवसर पर मुख्य रूप से पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिला महासचिव निरंजन राठौर,मीडिया प्रभारी दिलीप रजक,जिला सचिव संजीव राठौर,किशन एवं संदीप उपस्थित रहे।