अनुभूति फाउंडेशन परिवार ने भाजपा जिला अध्यक्ष भगवती प्रसाद पांडेय का किया भव्य स्वागत
1 min read
सतना: अनुभूति फाउंडेशन परिवार ने भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पंडित भगवती प्रसाद पांडेय का अमृत पार्क, हवाई पट्टी में भव्य स्वागत किया। फाउंडेशन के सेवा मित्रों ने गर्मजोशी से उनका अभिनंदन किया, जिससे अभिभूत होकर श्री पांडेय ने संगठन की एकजुटता और सेवाभाव की सराहना की।
स्वागत समारोह में पंडित भगवती प्रसाद पांडेय ने कहा, “मैं आपका हूं और सदैव आपका ही रहूंगा। आपका समर्थन और सुझाव हमारे संगठन को मजबूती प्रदान करता है। आप हमेशा अपने विचार साझा करें, जिससे हम सेवा कार्यों को और बेहतर बना सकें।”
इस दौरान उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और अनुभूति सेवा मित्रों ने संगठन की भावनाओं को व्यक्त करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में सेवा कार्यों को लेकर विशेष चर्चा हुई और सामाजिक योगदान को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया।
इस दौरान डॉ डीके तिवारी, डॉ हरि, पीयूष गुप्ता, संजय बडेरिया, रामावतार त्रिपाठी, संजय अग्रवाल ,श्रीनिवास जी, मुकेश अग्रवाल ,संदीप गोयल, डॉ अशोक अग्रवाल, श्रीनिवास जी,राजेश केसरवानी ,आनंद अग्रवाल, मुकेश केसरवानी ,गीतेश्वर सिंह ,संजय गुप्ता , लक्ष्मीकांत सोनी पप्पू भैया, श्यामलाल गुप्ता श्यामू, राम पांडे, , शिवम दुबे, उत्तम अग्रवाल, डॉक्टर अशोक अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता ,भोला प्रसाद गुप्ता, संदीप गुप्ता , सचिन गुप्ता, हरीश सोनी, विवेक अग्रवाल, राजेश शराफ , गेंदालाल भाई पटेल, के के कुमार, सुबोध अग्रवाल, पवनअग्रवाल, शैलेश केशरवानी, राम मोहन सिंह, सचिन केसरवानी, संदीप गुप्ता, सचिन गुप्ता , राम पांडे, विनयपांडे, चंद्रकांत वाधवानीअजय सुखरमनी, श्याम मोरियानी, रमेश बासनी ,महेश गांधी, मोहन बलेचा, संदीप सेठ, भारत मनसारमानी, लाली भाई, गुड्डूमहाराज, विवेक अग्रवाल, भोजराज कापड़ी, अमित कापड़ी, कमल कापड़ी, दयाल कापड़ी, राजू मनवानी, चेलाराम प्रेम प्रकाश वाधवानी उपस्थित रहे।
संचालन पीयूष गुप्ता ने और आभार संजय गुप्ता ने किया।