विन्ध्य चेम्बर आॅफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज द्वारा आयोजित सतना के निवृत्तमान कलेक्टर अनुराग वर्मा की विदाई
1 min read
समारोह मे अनुराग वर्मा ने कहा कि चेम्बर की टीम अत्यंत समर्पित एवं जनहित के सरोकार से जुड़ी सक्रिय संस्था है। और इस संस्था ने व्यापारिक समस्याओं के अलावा जनहित से जुड़े विषयों पर हमेशा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है और सफलता प्राप्त की है।
चेम्बर महामंत्री संदीप कुमार जैन ने बताया कि सर्वप्रथम भगवान गणेश जी के समक्ष दीप प्रजज्वल कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तत्पश्चात चेम्बर अध्यक्ष सतीश सुखेजा ने धन्यवाद देते हुए कहा कि आप का सहयोग भी निवृत्तमान कलेक्टर की तरह प्राप्त होता रहेगा। निवृत्तमान कलेक्टर को विदाई देने के साथ-साथ नवागत कलेक्टर श्री सतीश कुमार एस का स्वागत किया गया। इस अवसर पर नवागत कलेक्टर ने कहा कि यहां आने के पूर्व चेम्बर के बारे मे जो सुना था उसका आभास यहां आ कर हो रहा है। नवागत कलेक्टर ने कहा कि पूर्व कलेक्टर अनुराग वर्मा की तरह मैं भी चेम्बर के सहयोग से व्यापारिक एवं जनहित के विषयों पर हर संभव सहयोग करूंगा।