पत्थलगांव के होनहार युवा डॉ संचित अग्रवाल ने नीट पीजी प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होकर डीएनबी मेडिसिन गवर्नमेंट सीट लद्दाख में प्राप्त की, परिवार में खुशी का माहौल
1 min read

पत्थलगांव न्यूज़ रिपोर्टर जितेंद्र अग्रवाल एवं अग्रवाल महिला मंडल पत्थलगांव की सचिव श्रीमती सुमन अग्रवाल के सुपुत्र संचित अग्रवाल ने पुणे महाराष्ट्र में 5 साल की एमबीबीएस की पढ़ाई पुरी कर इंटर्नशिप करने के बाद 1 साल का गवर्नमेंट बांड अलीबाग महाराष्ट्र में कंप्लीट करते हुए नीट पीजी की भी तैयारी की परीक्षा के समय में पढ़ने के लिए ज्यादा वक्त मिले एवं घर जैसा खाना अलीबाग में भी मिल जाये इसके लिए श्रीमती सुमन अग्रवाल ने अलीबाग पहुंच कर संचित के लिए पढ़ने के लिए प्राप्त समय उपलब्ध कराया , डॉक्टर संचित अग्रवाल ने नीट पीजी प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लिया जिसमें तकरीबन 2,38,000 डॉक्टर्स एग्जाम में भाग लिए थे उसमें 12344 ऑल इंडिया रैंक लाकर नीट पीजी की काउंसलिंग में भाग लेकर डीएनबी मेडिसिन गवर्नमेंट सीट लद्दाख में प्राप्त की शुरू से ही मेडिसिन विशेषज्ञ बनने की इच्छा थी पत्थलगांव क्षेत्र में अपनी स्वास्थ्य सेवाएं दें चुके डॉ सुथार से काफी प्रभावित थे और उनके जैसा बनना चाहते थे जो चाहा वह पाने में सफल हुए आपको बता दें संचित अग्रवाल ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पत्थलगांव लिटिल रोज स्कूल से की उनके डीएनबी मेडिसिन विशेषज्ञ गवर्नमेंट सीट लेह लद्दाख में प्राप्त करने पर परिवार में खुशी का माहौल है एवं पत्थलगांव के नगरिकों एवं अग्र समाज के द्वारा डॉ संचित अग्रवाल एवं पूरे परिवार को बधाई एवं शभकामनाएं प्रेषित की