सैफ और मोहन पटेल उर्फ पप्पू सारंगिया का जुआ फड़ जोरो पर, प्रतिदिन लग रहे लाखों के दांव
1 min read

अनुपपुर जिला मुख्यालय से सटे हुए नगर चचाई के मोहारटोला में चचाई थाने से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर जुआ फड़ का संचालन किया जा रहा है जानकारी के मुताबिक इस जुआ फड़ का संचालन विवेकनगर के सैफ एवं चचाई का प्रसिद्ध मोहन पटेल उर्फ पप्पू सारंगिया द्वारा किया जा रहा है ,इस जुए फड़ में प्रतिदिन लाखों की नाल वसूली की जा रही है जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां कितना लंबा जुआ संचालित हो रहा है , इस जुए में आसपास के क्षेत्र चचाई, अमलाई, धनपुरी, बुढार, अनुपपुर के जुआड़ी रोज लाखों का दांव लगा रहे हैं और तो और जहां ये जुआ संचालित है उसके आस पास सत्ता पक्ष एवं विपक्ष दोनों स्थानीय नेताओं के निवास है पर कोई भी इस जुआ फड़ को रोकने हेतु कोई कदम नहीं उठा रहे है
जिससे यह प्रतीत होता है कि इस जुआ फड़ को इन नेताओं की भी मौन सहमति प्राप्त है , अब बात करते है चचाई थाने की तो थाने से मात्र 2 से 3 किलोमीटर की दूरी पर ये जुआ संचालित है और थाना प्रभारी को इसकी भनक नहीं हो ऐसा मुमकिन मालूम नहीं होता ,हम इस पर सीधी टिप्पणी तो नहीं करते परन्तु इस जुआ फड़ का नियमित संचालन चचाई थाना प्रभारी को संदेह के घेरे में ला रहा है ।