खुले में मृत पड़े गोवंशों की दुर्गंध से आसपास का वातावरण हुआ प्रदूषित
1 min read

बड़ी खबर- चित्रकूट में नगर परिषद के स्वच्छता अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां धार्मिक स्थल चित्रकूट के हनुमान धारा बायपास रोड में लगभग एक दर्जन से अधिक मृत गोवंशों को सड़क के किनारे खुले में फेंकवा दिया गया जिससे रोड से निकलने वाले श्रद्धालु और राहगीर को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं, खुले

में मृत पड़े गोवंशों की दुर्गंध से जहां आसपास का वातावरण प्रदूषित हो गया तो वहीं गोवंश की दुर्दशा देखकर बजरंग दल एवं गोरक्षा समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे और प्राइवेट जेसीबी मशीन मंगवाकर गड्ढे खुदवाए और विधि विधान से मृत गोवंशों का अंतिम संस्कार कराया,

नगर परिषद की लापरवाही को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखा गया, बताया गया कि नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा सड़कों से आवारा गोवंशों को हटवाया नहीं जाता और आए दिनों सड़क दुर्घटनाओं में गोवंशों की मौतें हो रही हैं, जबकि नगर परिषद में एक दर्जन से अधिक गो सेवक भी पदस्थ हैं इसके बावजूद धार्मिक नगरी चित्रकूट में गोवंशों की दुर्दशा हो रही है, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आगाह किया है कि यदि नगर परिषद द्वारा मृत गोवंशों के अंतिम संस्कार हेतु स्थाई रूप से व्यवस्था नहीं कराई गई तो वे वृहद आंदोलन करेंगे।
