कठपुतलियों से संवाद संज्ञा ओझा के साथ : पपेट्री मास्टरक्लास
1 min read

आकार वेलफेयर सोसाइटी द्वारा चल रहे 15 दिवसीय राष्ट्रीय अभिनय कार्यशाला मे 22 जनवरी को विट्स कॉलेज मे पपेर्टी मास्टरक्लास रखी गयी थी जिसके लिए भारत की सुप्रसिद्ध पपेटेरियन संज्ञा ओझा मुंबई से आयीं थी, कार्यक्रम मे रिटा जेल अधीक्षक एवं राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त अनिल सिंह जी, सुनील सेनानी जी, राजधर मिश्रा जी, रिटा. एस डी एम एस एल प्रजापति, साहित्यकार वंदना अवस्थी जी के अलावा 6 राज्यों से आये कार्यशाला के प्रतिभागी विट्स कॉलेज, विट्स स्कूल, केयर पब्लिक स्कूल के छात्रों के अलावा अन्य महत्वपूर्ण दर्शक मौजूद रहे।
इस मास्टरक्लास मे संज्ञा जी ने दो पपेट किरदार ताला एवं नानी के माध्यम से एक खूबसूरत एक्ट किया, इसके अलावा आपने पपेट्री के इतिहास, पपेट्री मेकिंग, पपेट को चलाना आदि चीजें सिखाई। बच्चों ने सीखकर खुद भी पपेट को चलाकर कण्ट्रोल करना व परफॉर्म करना सीखा। पपेट के अलग अलग प्रकारों को स्लाइड के माध्यम से देखकर कर विस्तार मे जाना।
About The Author
















