एकेएस के मैनेजमेंट संकाय के स्टूडेंट आयुष मिश्रा बने एग्जीक्यूटिव क्लाइंट।
1 min read
इंडिया मार्ट,अहमदाबाद में हुआ उनका चयन।
सतना। 24 जनवरी। शुक्रवार। एकेएस के आयुष मिश्रा का चयन एग्जीक्यूटिव क्लाइंट पद पर अच्छे वेतनमान पर हुआ है। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड बालेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि इंडियामार्ट एक अंतरजाल के रूप में भारत के छोटे और मझोले व्यापार से जुड़ी संस्थाओं के वैश्विक विक्रेताओं और खरीदारों को जोड़ने वाला बाज़ार है। यह कम्पनी 1.5 औद्योगिक उत्पादों के बेचनों के लिए प्लैटफ़ॉर्म और सहायक टूल प्रस्तुत करती है। इंडिया मार्ट,अहमदाबाद में
एमबीए स्टूडेंट आयुष का चयन शानदार पैकेज पर हुआ है। इंडिया मार्ट ने एमबीए पास आउट 2024 स्टूडेंट को एग्जीक्यूटिव क्लाइंट सर्विसिंग पद प्रदान किया है। आयुष मिश्रा ने बताया कि इंडियामार्ट भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन बिजनेस-टू-बिजनेस मार्केटप्लेस है, जो कई उद्योगों में खरीदारों और आपूर्तिकर्ताओं के बीच पुल का काम करती है। स्टूडेंट का चयन त्रिस्तरीय चयन प्रक्रिया में हि। इन्हें चार लाख पर एनम के साथ कंपनी की एचआर मैनेजर ने नियुक्ति पत्र प्रदान किए। विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. बी.ए.चोपडे, मैनेजमेंट विभाग अध्यक्ष डॉ.कौशिक मुखर्जी,ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड बालेंद्र विश्वकर्मा ने स्टूडेंट् को लगन मेहनत से कार्य करने की सलाह देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।