एनबीए एक्रीडेशन वर्कशॉप में की सहभागिता।
1 min read
श्री रामा कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की टेक्निकल विंग करही से डॉ. अग्निवेश अग्निहोत्री एवं शुभी खरे ने भोपाल एम.आई.टी.टी.आर. में आयोजित एनबीए एक्रीडेशन वर्कशॉप में अपनी सहभागिता निभाई। आउटकम बेस्ड लर्निंग विषय पर आयोजित इस वर्कशॉप में मुख्य वक्ता के तौर पर पूर्व चेयरमैन ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एवं चेयरमैन एनबीए प्रो. अनिल सहस्त्रबुद्धे रहे जिन्होंने छात्रों की ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट का विषय मजबूती से रखा। आने वाले समय में मार्केट में मौजूद रोज़गार के हिसाब से छात्रों को कैसे तैयार किया जाए वो उन्होंने विस्तार से बताया। जेपीसीए 4.0 के तहत यह वर्कशॉप भारत में पहली बार आयोजित की गई जिसकी मेजबानी मध्यप्रदेश को मिली। भोपाल एन.आई.टी.टी.आर. में आयोजित एनबीए एक्रीडेशन वर्कशॉप में एनबीए सेक्रेटरी प्रो. अनिल कुमार नासा, डॉ. सी.सी. त्रिपाठी डायरेक्टर एन.आई.टी.टी.आर, श्री रामा कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की तरफ से टेक्निकल विंग डायरेक्टर डॉ. अग्निवेश अग्निहोत्री एवं एकेडमिक डायरेक्टर शुभी खरे मौजूद रहीं।