सतना में यंग इंडिया के बोल का पोस्टर हुआ लॉन्च
1 min read
प्रभावशाली प्रस्तुति देने वाले को बनाया जाएगा यूथ कांग्रेस का प्रवक्ता
सतना। मंगलवार को यूथ कांग्रेस की महत्वाकांक्षी मुहिम यंग इंडिया के बोल का पांचवा सीजन सतना में शुरू किया गया। मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के मीडिया प्रभारी अभिज्ञान शुक्ला ने कार्यक्रम का पोस्टर लॉन्च किया और युवाओं से इस अभियान से जुडऩे का आह्वान किया। यह मुहिम युवाओं को राजनीतिक मंच प्रदान करने और उनकी आवाज को बुलंद करने का एक प्रयास है।
अभिज्ञान शुक्ला ने पत्रकार वार्ता में बताया कि यंग इंडिया के बोल एक विशेष वेब प्लेटफॉर्म है, जो युवाओं को सरकार की नीतियों पर अपनी राय व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है। इस मंच पर युवा सरकार की नीतियों पर अपने विचार वीडियो के माध्यम से साझा कर सकते हैं। सबसे प्रभावशाली प्रस्तुति देने वाले युवा को राष्ट्रीय स्तर पर यूथ कांग्रेस का प्रवक्ता बनने का अवसर मिलेगा। इसका उद्देश्य है आम घर के युवाओं को जोडऩे का ज्यादा से ज्यादा युवा इस कार्यक्रम के माध्यम से जुड़ सकेंगे।यंग इंडिया के बोल के माध्यम से यंग इंडिया के बेवसाइट पर अपना 90 सेंकड का वीडियो अपलोड करें जिसके माध्यम से योग्यतानुसार प्रवक्ता नियुक्त किया जाएगा। और उन्हे एक सम्मानित राशि भी प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मशहूद अहमद शेरू ने कहा कि हमारी कोशिश होगी देश प्रदेश के साथ-साथ सतना जिले से ज्यादा से ज्यादा युवा जुड़े और पद और सम्मान प्राप्त करें। इस मौके पर सतना और मैहर जिले के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।