खाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन मनाया जा रहा अवकाश
1 min read
लाखों की लागत से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खाड़ा का ग्रामीणों को नहीं मिल रहा कोई लाभ।।
अनुपपुर जिले के पास स्थित खाड़ा ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य विभाग का एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है जिससे ग्राम पंचायत खाड़ा एव आस पास के ग्रामीण जनों को इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से कोई भी लाभ नहीं मिल रहा है ऐसा हम नहीं कह रहे ऐसा खाड़ा ग्राम के ग्रामीडों द्वारा बताया जा रहा है।

खाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक डाक्टर सहित दो नर्सिंग ऑफिसर एव अन्य 3 कर्मचारी पदस्त है जो स्वास्थ्य विभाग से मोटी रकम सैलरी के रूप में ले रहे है परंतु कार्य कुछ नहीं कर रहे है मात्र 2 घंटों की ड्यूटी और मोटी सैलरी खाते में
हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि खाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्त डॉ कुलदीप केंद्र पर हफ्ते में एक दिन जाते है और वहां पदस्त स्टाफ नर्स संगीता वर्मा एवं विनीता चतुर्वेदी दोनों ही 12 बजे चिकित्सालय पहुंचती है और 2 बजे अपने घर वापस चली जाती है ।
शासन के नियमानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्त डॉ एवं स्टाफ को वही बने हुए स्टाफ क्वाटर में रहना होता है एवं इमर्जेंसी में आने वाले मरीजों का इलाज करना होता है अनुपपुर के बाकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तो ऐसा होता है पर कुछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ऐसा नहीं हो रहा है जिसमें जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खाड़ा भी है जिसके स्टाफ पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की कुछ ज्यादा ही मेहरबान दिखाई देते है कि यह के स्टाफ एवं डाक्टर ओपीडी टाइम की भी पूरी ड्यूटी नहीं करते वहां रह कर इमर्जेंसी ड्यूटी तो बहुत दूर की बात है ऐसा करने के बावजूद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इनपर किसी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नहीं करते ।
उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर भी मरीजों को कम से कम इलाज उपलब्ध हो जाता है क्योंकि वहां भी cho एवं anm निवास करते हुए ओपीडी टाइम एव उसके बाद भी इमर्जेंसी सेवाएं प्रदान करती है
पर यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होने के बावजूद न ही ओपीडी टाइम में ही इलाज मिल पाता है और न ही इमरजेंसी में इलाज मिल पाता है
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ज्यादा तर प्रसूति के लिए महिलाए आती है पर खाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नर्स के न रहने के कारण यहां की प्रसूति महिलाओं को मजबूरी में जिला अस्पताल जाना पड़ता है कई बार तो इस कारण महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खाड़ा में दो स्टाफ क्वाटर लाखों की लागत से विभाग द्वारा बनवाया गया है पर वहां सिर्फ शासन की राशि का दुरुपयोग हो रहा है क्योंकि उन क्वाटर में हमेशा ताला लटका हुआ रहता है ।
ग्रामीणों द्वारा जानकारी दी गई कि यहां की नर्सिंग ऑफिसर एवं अन्य स्टॉफ सुबह 12 बजे आते है और 2 बजे चले जाते है इसका मतलब सिर्फ दो घंटों की ड्यूटी इन नर्सिंग ऑफिसरों द्वारा की जा रही है ।।। ग्रामीणों की जानकारी अनुसार 2 बजे जब हमारी मीडिया टीम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची तो वहां सिर्फ एक चौकीदार मौजूद था जिससे बताया कि डाक्टर साहब हफ्ते में एक दिन आते है और बाकी स्टाफ अभी गया है मतलब साफ है कि ग्रामीण जनों द्वारा दी गई जानकारी एकदम सही है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ मात्र 2 घंटों की ही ड्यूटी कर रहा है ।।
डॉ कुलदीप एवं नर्सिंग ऑफिसर संगीता वर्मा एवं विनीता चतुर्वेदी तीनों ने ही स्वास्थ्य विभाग के आदेशों का मजाक बनाया हुआ है , इनकी ड्यूटी के प्रति ऐसी लापरवाही देखते हुए लगता है कि इन्हें अपने उच्च अधिकारियों के साथ साथ कलेक्टर महोदय की कार्यवाही का भी डर नहीं है