यातायात को सन्देश देती लघु फिल्म एक और ख़बर का हुआ फिल्मांकन।
1 min read
हर्षांजलि फिल्म प्रोडक्शन बैनर तले लघु फिल्म” एक और खबर ” का फिल्मांकन नगर की विभिन्न गलियों में विगत दिनों हुआ। जिसमें यातायात के नियमों को पालन करने के संदेश को लेकर फिल्माया गया है।
ज्ञात होवे कि कई वर्षों में फिल्म प्रोडक्शन द्वारा सामाजिक, पारिवारिक लघु फिल्मों का निर्माण किया जाता रहा है।
कहानी इस प्रकार है एक गरीब परिवार की बच्ची जिसके पिता नहीं है।आर्थिक स्थिति ठीक ना होने से, जीवकोपार्जन के लिए अखबार बेचकर एवं उसकी मां झाड़ू पोछा करके जीवन यापन करती हैं। साथ ही साथ बच्ची अध्यनरत भी है।
एक दिन बीमार मां ने कहा बेटा आज दवा की व्यवस्था नहीं है । ऐसा करो तुम अंकल के यहां जाकर झाड़ू पोछा कर उनसे पैसे लेकर दवा लेते आना। बेटी ने धीमे स्वर में हां कहते हुए झाड़ू पोछा करने चली गई। लौटते वक्त दवाई लेते हुए रास्ते पर, भीड़ भाड़ के कारण, अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर ग्रसित हो जाती हैं। दूसरे दिन वहीं *बाटने वाले अखबार* में,उसकी ” एक और ख़बर ” छप जाती हैं।
येसी ही कहानी को लेकर आ रहे हैं। *हर्षांजलि फिल्म* प्रोडक्शन महेंद्र डेहरिया के निर्देशन। प्रोड्यूस ममता डेहरिया,
वीडियोग्राफी नवनीत डेहरिया, एडिटिंग हर्षित डेहरिया। मुख्य कलाकार संजना जमुना अहरवार, रफीक खान, डाक्टर विकास दुबे, मोहन भलावी, प्रमोद जंघेला, प्रोडक्शन दुर्गेश,नमिता डेहरिया,अजय,मयंक डेहरिया, प्रशांत भारद्वाज,रघवीर जंघेला।
साथ ही आप सभी को लघु फिल्म हर्षांजलि फिल्म प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर देखने को मिल सकती है।