वर्धमान कॉलोनी केवलारी में एक कुण्डी महायज्ञ एवं शिवपुराण का शुभारंभ
1 min read
नगर के विभिन्न मार्गों से निकली भव्य शोभा यात्रा
भोपाल हेडलाइंस 24 से जिला ब्यूरो चीफ जमुना अहरवार की रिपोर्ट
केवलारी – नगर के वर्धमान कॉलोनी में संगीतमय श्री शिव महापुराण एवं एक कुण्डी महायज्ञ का आयोजन का शुभारंभ हुआ । कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर कॉलोनी की सैकड़ों महिलाओं एवं नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में कलश यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा कार्यक्रम स्थल से बस स्टैंड,बाजार चौक,दुर्गा मंदिर, खेरमाई मंदिर होते हुए चांदनी चौक एवं नगर के विभिन्न मार्गों से निकलते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल पहुंची ।
कार्यक्रम की बेला में कॉलोनी में नवनिर्मित शिव मन्दिर में भगवान शिव एवं नंदी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी साथ ही 16 जनवरी से 24 जनवरी तक प्रतिदिन पंडित प्रवीण महाराज जी के मुखाग्र से संगीतमय श्री शिवपुराण का वाचन के बाद आरती एवं महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा। समिति के सदस्यों द्वारा नगर और क्षेत्र में समस्त श्रद्धालुओं को आयोजन में पधारकर पुण्य लाभ लेने का निवेदन किया गया ।