Recent Posts

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

March 15, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

सारंगढ़ में नये साल के जश्न में हुआ चाकूबाजी ! कमलानगर में मारपीट के बाद पेट में घोपा चाकू पढ़िए पूरी ख़बर …..

1 min read
Spread the love

 

नये साल के जश्न में कानून और व्यवस्था चुस्त रखने का पुलिस का दावा उस समय फुस्स हो गया जब सारंगढ़ शहर के कमलानगर में नये साल के जश्न में हुए विवाद मे दो पक्षो के बीच गैंगवार लड़ाई हो गई और इस लड़ाई में एक युवा रमेश पटेल के पेट मे चाकू गोदकर जान से मारने का प्रयास किया गया। इस चाकूबाजी की घटना ने नये साल के जश्न मे खलल डाल दिया और देर रात से अलसुबह तक

सिटी कोतवाली मे भीड़ रही। पुलिस ने दो पक्षो के कुछ लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

 

इस मामले मे मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ अर्न्तगत आने वाला कमलानगर जो कि सारंगढ़ नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 11-12 मे आता है वहा पर देर रात को नये साल का जश्न के साथ-साथ एक युवा का जन्मदिन भी मनाया जा रहा था। इस दौरान मारपीट- गाली गलौच की घटना के साथ स्थानीय युवक रमेश पटेल के पेट मे छुरा घोप कर हत्या का प्रयास किया गया। इस संबंध में हमले मे घायल पिड़ित रमेश पटेल पिता स्व सुकलाल पटेल उम्र 34 वर्ष ग्राम कमलानगर वार्ड नंबर 11 सारंगढ़ थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ जिला सारंगढ बिलाईगढ़ का निवासी हूँ उसने बताया कि दिनांक 31.12.2024 के रात्रि में कमलानगर सारंगढ़ सामुदायिक भवन में पप्पू साहू का जन्मदिन मना रहे थे तभी हमारे मोहल्ले के पुष्कर सिदार ने उसे फोन करके बताया कि लीम चौक

कमलानगर में फुलझरिया पारा के सोनूयादव अपने दोस्तों के साथ आकर संदीप सिदार, उमेश सिदार, पुष्कर सिदार से लडाई झगड़ा कर रहे हैं बताने पर में करीबन 10.00 बजे जाकर हो रहे लडाई झगडा को बीच-बचाव किया तो सोनू यादव के द्वारा तुम कौन होते हो हमारे बीच बोलने वाले कहकर अश्लील गाली गलौच करने लगा तो मेरे द्वारा मना करने पर सोनू यादव द्वारा में अपने साथीयों को बुला रहा हूँ तुमको आज जान से खतम कर दूंगा कहकर बोलने लगा और अपने साथी को बुलाया सभी लोग अपने हाथ में डन्डा, लोहे का धारदार हथियार रखे थे, सोनू यादव द्वारा आज तुम्हें जान से खतम कर दूंगा कहकर अपने हाथ में रखे धारदार हथियार से प्राण घातक हमला कर मेरे पेट में वार कर चोट पहुंचाया तथा उसके अन्य साथी द्वारा भी डन्डा हाथ मुक्का, लात, घूसा से मारपीट करने लगे, जिससे मैं बेहोश हो गया, चाकूबाजी करते एवं मारपीट करते समय संदीप सिदार, पुष्कर सिदार, उमेश सिदार बीच बचाव किये हैं।

 

 

सिटी कोतवाली पुलिस ने हमले मे घायल रमेश पटेल के शिकायत पर सोनू यादव एवं उसके साथी लोग के खिलाफ धारा 296,351(2), 118(1),3(5) BNS का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

 

वही इसी घटना मे दूसरे पक्ष के द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर भी कुछ लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। विक्की यादव ( सोनू यादव ) पिता मोहन यादव फुलझरियपारा वार्ड क्रमांक 12 सारंगढ जिला सारंगढ- बिलाईगढ (छ.ग.) ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है कि वह फुलझरियापारा वार्ड क्र 12 सारंगढ का निवासी है तथा ड्रायवरी का काम करता है। उसने बताया कि कल दिनांक 31.12.2024 को रात्रि के समय लगभग 11.00 बजे के आसपास वह अपने दोस्ते के साथ कमलानगर के अपने चाचा शिव निषाद के घर मे नये साल की पार्टी मना रहे थे उसी दौरान पुस्कर सिदार, नंदू सिदार, संदीप सिदार, रमेश पटेल एवं अन्य उनके साथी रांपा, बेल्ट, बेट, डण्डा , लोहे का राड एवं अन्य हथियार लेकर हम लोगो को अचानक गंदी गंदी गालीया देकर मारपीट करना शुरू कर दिया तथा जान से मारने की धमकी भी दिये है जिससे विक्की यादव (सोनू) के सर में, पैरो में व कमर मे अन्दरूणी चोंट लगी है तथा उसके दोस्त देव निषाद के सिर में व चेहरे व कान में अंदरूणी चोट लगी है तथा अन्य दोस्तो के साथ भी मारपीट किये है।

 

 

सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ ने विक्की यादव के शिकायत पर पुस्कर सिदार , नंदू सिदार , संदीप सिदार , रमेश पटेल के खिलाफ अपराध धारा 296,351(2),115(2),3(5) BNS का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। सारंगढ़ अंचल में पुलिस का भय खत्म? सारंगढ़ के संवेदनशील क्षेत्र की सूची में फुलझरिया पारा-कमलानगर का नाम पहले स्थान पर है और नये

साल के हुडदंग को रोकने के लिये पुलिस के पास कोई विशेष प्लान भी नही था। नये साल का जश्न को लेकर कोई गाईड लाईन भी जारी नही किया गया। ना ही पुलिस के द्वारा किसी प्रकार का पैदल मार्च कर लोगो को शांति के साथ नया साल मनाने का कोई सलाह दिया गया था। अन्य शहरो की भांति अपराधियो की धरपकड़ भी नही किया गया था जिसके कारण से चौक-चौराहो मे बिना अनुमति के जमकर हुल्लड मचाया गया और कमलानगर में तो चाकूबाजी तक हो गई। दो पक्षो मे जमकर मारपीट और लड़ाई झगड़ा हो गया। ऐसे मे सवाल यही खड़े हो रहे है कि वर्षो से थानो मे पदस्थ पुलिस कर्मियो का दबाव अपराधिक तत्वो मे बिल्कुल भी नही है। कानून और व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है।

 

दो हत्या के बाद फिर से चाकूबाजी?

 

सारंगढ़ शहर मे गत वर्ष दो युवाओ की हत्या चाकूबाजी के कारण से हुई है वही एक अन्य घटना में चार-पांच लोगो ने मिलकर बारात में एक युवा पर चाकू से हमला किया था। ऐसे मे नये साल के जश्न के पहले संदिग्धो की धरपकड़ करना तथा असामाजिक तत्वो पर पकड़ बनाने मे सिटी कोतवाली पुलिस असफल दिख रही है। वही सूत्रो का दावा है कि अभी भी कई युवा चाकू लेकर घूमते है जिससे गाली- गलौच और मारपीट की घटना होने पर चाकू चलाने पर कोई परहेज नही करते है। जिसके कारण से हत्या जैसे गंभीर अपराध सारंगढ़ अंचल में हो रहे है। नशे के खिलाफ सारंगढ़ पुलिस की सुस्त रवैया के कारण से गंभीर अपराधो को ग्राफ सारंगढ़ अंचल में तेजी से बढ़ रहा है।

About The Author


Spread the love

المزيد من القصص

1 min read

*”आपरेशन क्लीन” अभियान के क्रम में जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा वर्ष 2023 व 2024 के कुल 112 मुकदमों से सम्बन्धित 2870 लीटर अबैध शराब, माल मुकदमाती का विनष्टीकरण*  पुलिस अधीक्षक  महराजगंज  सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आतिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा आज दिनांक 01.03.2025 को माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट महराजगंज के आदेश दिनांकित 21.02.2025 के क्रम में सुन्दरभाई अम्बालाल देसाई स्टेट आफ गुजरात 2003 (46) एसीसी-223 में प्रतिपादित सिद्धान्त को दृष्टिगत रखते हुए थाना स्थानीय पर आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित माल मुकदमाती संलग्न प्रपत्र क्रमांक 1 से 112 तक सभी मालो में से आदेशानुसार अलग अलग माल नमूना निकालकर सर्व सील मुहर कर मालखाना दाखिल तथा सम्बन्धित सभी माल की फोटोग्राफी कर कार्यपालक मजिस्ट्रेट श्री सौरभ श्रीवास्तव नायब तहसीलदार नौतनवा महराजगंज एवं थानाध्यक्ष बरगदवा ओमप्रकाश गुप्ता, वरिष्ट उप निरीक्षक थाना बरगदवा रवीन्द्र सिंह यादव, हे0मु0 अनिल कुमार थाना बरगदवा एवं एवं ग्राम प्रधान देवघट्टी अजय रौनियार की उपस्थिति में थाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!