Recent Posts

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

March 15, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

तंबाकू-सिगरेट होंगे महंगे, लग सकती है 35% की नई GST दर, इस दिन होगा फैसला

1 min read
तंबाकू-सिगरेट

तंबाकू-सिगरेट

Spread the love

नई दिल्ली: तंबाकू-सिगरेट का सेवन करने वालों की जेब का खर्च बढ़ने वाला है, दरअसल, इस पर लगने वाले जीएसटी की दरों में इजाफा किया जा सकता है. GST Counsil की बैठक से पहले रेट्स को तर्कसंगत बनाने के लिए गठित किए गए मंत्रियों के समूह (GoM) ने तंबाकू प्रोडक्ट्स पर जीएसटी 28 फीसदी से बढ़ाकर अब 35 फीसदी किए जाने की सिफारिश की है. हालांकि, इसपर अंतिम फैसला इसी महीने 21 दिसंबर को होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिया जाएगा.

ये आदतें बढ़ा सकती हैं डायबिटीज का खतरा, समय रहते जागरूक हों

GST Rates को तर्कसंगत बनाने के लिए गठित मंत्रियों के समूह ने सोमवार को सिगरेट एवं तंबाकू जैसे हानिकारक प्रोडक्ट्स के साथ ही कोल्ड ड्रिंक पर भी जीएसटी की दर को मौजूदा 28 फीसदी से बढ़ाकर 35 फीसदी किए जाने की सिफारिश की. अगर सरकार की ओर से ये फैसला लिया जाता है, तो इन प्रोडक्ट्स के दाम में तगड़ा उछाल देखने को मिल सकता है.

CG NEWS : CM विष्णुदेव साय ने CGPSC के चयनित अभ्यर्थियों को किया सम्मानित

एक अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में जानकारी देते हुए कहा गया है कि बिहार के उप-मुख्यमंत्री  सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में GoM ने ये फैसला किया है. यहां बता दें कि 35 फीसदी की ये जीएसटी दर मौजूदा चारों स्लैब 5%, 12%, 18% और 28% के अतिरिक्त होगी. जीओएम ने रेडीमेड और महंगे कपड़ों पर टैक्स रेट्स को भी तर्कसंगत बनाने के साथ ही समेत 148 आइटम्स की दरों में बदलाव की सिफारिश की है.

 

About The Author


Spread the love

المزيد من القصص

1 min read

*”आपरेशन क्लीन” अभियान के क्रम में जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा वर्ष 2023 व 2024 के कुल 112 मुकदमों से सम्बन्धित 2870 लीटर अबैध शराब, माल मुकदमाती का विनष्टीकरण*  पुलिस अधीक्षक  महराजगंज  सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आतिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा आज दिनांक 01.03.2025 को माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट महराजगंज के आदेश दिनांकित 21.02.2025 के क्रम में सुन्दरभाई अम्बालाल देसाई स्टेट आफ गुजरात 2003 (46) एसीसी-223 में प्रतिपादित सिद्धान्त को दृष्टिगत रखते हुए थाना स्थानीय पर आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित माल मुकदमाती संलग्न प्रपत्र क्रमांक 1 से 112 तक सभी मालो में से आदेशानुसार अलग अलग माल नमूना निकालकर सर्व सील मुहर कर मालखाना दाखिल तथा सम्बन्धित सभी माल की फोटोग्राफी कर कार्यपालक मजिस्ट्रेट श्री सौरभ श्रीवास्तव नायब तहसीलदार नौतनवा महराजगंज एवं थानाध्यक्ष बरगदवा ओमप्रकाश गुप्ता, वरिष्ट उप निरीक्षक थाना बरगदवा रवीन्द्र सिंह यादव, हे0मु0 अनिल कुमार थाना बरगदवा एवं एवं ग्राम प्रधान देवघट्टी अजय रौनियार की उपस्थिति में थाना

error: Content is protected !!