September 3, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

प्रिज्म जॉन्सन लिमिटेड ने जिला प्रशासन को 15000 फलदार पौधे प्रदान किए

1 min read
Spread the love


सतनाः प्रिज्म जॉन्सन लिमिटेड ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत जिला प्रशासन सतना को 15,000 उन्नत किस्म के फलदार पौधे उपलब्ध कराए। इनमें आम, आंवला, नींबू, कटहल, अमरूद और जामुन जैसी प्रजातियाँ शामिल हैं। ये पौधे मध्य प्रदेश शासन के जल गंगा अभियान में सहभागिता के अंतर्गत प्रदान किए गए। जिला प्रशासन और उद्यानिकी विभाग के सहयोग से ये पौधे संबंधित ग्राम पंचायतों के माध्यम से ग्रामीण परिवारों तक पहुँचाए जा रहे हैं, ताकि घरेलू स्तर पर हरियाली बढ़े, मिट्टी एवं जल संरक्षण को प्रोत्साहन मिले और भविष्य में किसानों को अतिरिक्त आय के अवसर प्राप्त हो सकें।
इस जानकारी की पुष्टि करते हुए प्रिज्म जॉन्सन लिमिटेड के डीजीएम (सीएसआर एंड जनसंपर्क) श्री देवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस. की उपस्थिति में ये पौधे कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट (एचआरएम एंड कॉर्पोरेट अफेयर्स) डॉ. मनीष कुमार सिन्हा द्वारा उद्यानिकी विभाग के डीडीए श्री अनिल सिंह और जिला उद्योग विभाग के श्री आर. एल. पाण्डेय को सौंपे गए।
इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस. ने कहा, “जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए सामुदायिक भागीदारी और कॉर्पोरेट सहयोग आवश्यक है। उद्यानिकी एवं वन विभागों के साथ मिलकर चलाए जा रहे ऐसे पौधारोपण और संरक्षण कार्यक्रम ग्रामीण अर्थव्यवस्था एवं पर्यावरण, दोनों के लिए लाभकारी सिद्ध होंगे।” डॉ. मनीष कुमार सिन्हा, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट (एचआरएम एंड कॉर्पोरेट अफेयर्स) ने कहा,“कंपनी का उद्देश्य क्षेत्र को अधिक हरा-भरा बनाना और समुदाय को पौधारोपण के लिए प्रेरित करना है। इसी उद्देश्य से हम लगातार ग्रामीणों के बीच फलदार पौधों का वितरण कर रहे हैं, ताकि लोग इन्हें घर, आँगन और खेतों में लगाएँ तथा उनकी देखभाल करें।”

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp