September 3, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

Spread the love

डाहीडांड़ जंगल में पेड़ से लटका मिला शव इलाके में फैली सनसनी

धरमजयगढ़। रविवार की सुबह डाहीडांड़ जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। शव काफी हद तक सड़-गल चुका था, जिससे शुरुआती पहचान मुश्किल हो रही थी। अचानक फैली इस खबर से आसपास का इलाका दहशत और सनसनी से भर उठा।

सूचना मिलते ही धरमजयगढ़ थाना प्रभारी सीता राम धुर्वे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया। घटनास्थल की तलाशी के दौरान पुलिस को एक मोबाइल फोन, कपड़े और अधजला आधार एवं पैन कार्ड मिला। इन्हीं दस्तावेजों और मोबाइल की मदद से मृतक की पहचान अर्जुन राम पिता सेथ राम, निवासी पत्थलगांव लुड़ेग (शेखरपुर) के रूप में हुई।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण भी बड़ी संख्या में जंगल में इकट्ठा हो गए। लोगों ने आशंका जताई कि युवक की हत्या कर शव को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है। ग्रामीणों ने पुलिस से पूरे मामले की सच्चाई सामने लाने और आरोपियों को पकड़ने की मांग की।

धरमजयगढ़ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल मामले को संदिग्ध मानकर हत्या और आत्महत्या दोनों ही कोणों से जांच की जा रही है। घटनास्थल से मिले सबूतों के साथ-साथ मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही असल वजह का खुलासा करेगी।

फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp