September 3, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

Spread the love

*जनपद महराजगंज में बैंक और संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग, जनता को किया गया जागरूक*

महराजगंज, 24 जुलाई 2025।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में बैंक चेकिंग एवं संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस विशेष अभियान का उद्देश्य अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना, बैंकों एवं एटीएम की सुरक्षा सुनिश्चित करना, तथा आम नागरिकों को धोखाधड़ी, जालसाजी और साइबर ठगी जैसी आपराधिक गतिविधियों से सतर्क करना रहा।

अभियान के दौरान सभी थाना प्रभारियों और पुलिस टीमों ने समन्वित रूप से कार्य करते हुए बैंक परिसर, एटीएम और उनके आसपास के क्षेत्रों में सघन जांच की। इसके साथ ही सड़क मार्ग से गुजरने वाले वाहनों की भी गहन चेकिंग की गई। बिना हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग, बिना लाइसेंस, एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की गई।

पुलिस द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थलों, मुख्य चौराहों एवं बैंकों के बाहर बैरिकेडिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की जांच की गई। इस दौरान बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों, अलार्म सिस्टम तथा फायर सेफ्टी उपकरणों की भी कार्यक्षमता की समीक्षा की गई। बैंक में तैनात सुरक्षा गार्डों को सतर्कता बरतने एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने के निर्देश दिए गए।

पुलिस ने आम जनमानस को साइबर ठगी, फर्जी कॉल्स और बैंकिंग जालसाजी के प्रति सचेत किया। बैंक उपभोक्ताओं को ओटीपी, पासवर्ड, कार्ड डिटेल्स जैसी संवेदनशील जानकारी किसी के साथ साझा न करने की सलाह दी गई। इसके अतिरिक्त सुरक्षित ऑनलाइन लेनदेन के उपाय भी समझाए गए।

वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग करने, तथा नशे की हालत में वाहन न चलाने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही बैंकों एवं एटीएम में तैनात सुरक्षाकर्मियों को संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने और किसी भी आपराधिक संकेत पर त्वरित रूप से पुलिस को सूचित करने के निर्देश दिए गए।

पुलिस प्रशासन ने आश्वस्त किया कि ऐसे समन्वित चेकिंग अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे, ताकि जनपद में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाया जा सके।


*महराजगंज से जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट*

उदघोष समय न्यूज *जिला संवाददाता मोहम्मद अली* खबर जहां हम वहां Mo-9838516019

*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp