*महेश स्टडी सेंटर के 8 विद्यार्थी नवोदय व 25 विद्यार्थी अटल आवासीय विद्यालय में चयनित*
1 min read
फरेंदा महराजगंज भैया फरेंदा में स्थित महेश स्टडी सेंटर के मार्गदर्शन में विगत वर्षों की भाती इस वर्ष भी जवाहर नवोदय विद्यालय व अटल आवासीय विद्यालय में गोरखपुर मण्डल में सर्वाधिक विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण । हमारे संस्था के मार्गदर्शन में साक्षी, आदित्य चौरसिया , अभय चौरसिया, अंशुमान यादव, सत्यम कुमार , अंकित गुप्ता, अंकुश, संगम कसौधन , नाजिया खातून , अभय कुमार, अंकित गुप्ता, शालू मौर्या,सचिन सिंह, आंशिक यादव, संगम चौरसिया, साक्षी ,चंद्रकला, निधि पासवान, आकृति मौर्या, अनुराधा, करीना, अर्चना, करण, सोनी, प्रिया, गौतम चौहान, प्रिया प्रजापति, अंकुश मौर्या,अनुष्का,ने प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण करके हमारे संस्था के साथ पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किए हैं। संस्था की डायरेक्टर सुनैना यादव ने बताया कि हमारी संस्था के विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत के बदौलत यह मुकाम हासिल किए हैं। अध्यापक महेश कुमार यादव ने बताया कि हमारी संस्था के विद्यार्थी अपनी मेहनत , परिश्रम, लगन से प्रतिदिन पढ़ाई करके यह सफलता प्राप्त किए हैं। सफल विद्यार्थी कक्षा 6 से 12 तक निःशुल्क पढ़ाई करेंगे।
इनकी सफलता पर आशीष कुमार भारती, महेश कुमार यादव, नीरज गुप्ता, प्रहलाद चौरसिया, राजू कुमार , हरि प्रसाद, जैस मोहम्मद, मोहम्मद आरिफ, रामकलेश यादव, हनुमान प्रसाद, प्रदीप कुमार आदि ने इनकी भविष्य की शुभकामनाएं दिए हैं।
महराजगंज से जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपचयनित

*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd