एक्सेल एजुकेशन इंटरनेशनल स्कूल में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्ष उल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया
1 min read

/अम्बाह // स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। वही अम्बाह बाईपास एक्सेल एजुकेशन इंटरनेशनल स्कूल में हर्ष उल्लास के साथ आजादी का पर्व मनाया गया इस अवसर अपर मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर बच्चो ने देशभक्ति गीतों पर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी

।विद्यालय में ध्वजारोहण के लिए तोताराम गहलोत बी एस एफ SI, रामबाबू उच्चारिया, रामप्रकाश डंडोतिया एवं गेंदालाल द्वारा किया गया एवं अन्य सभी शिक्षक शिक्षिका और स्कूली बच्चे मौजूद थे। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने स्कूल परिसर में भारत का गौरव तिरंगा को सलामी देते रैली निकाली बही बच्चो के द्वारा देशभक्ति गीतों पर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिससे पूरा माहौल देश भक्ति की भावना से भर दिया। बच्चो में देश भक्ति का जज्बा देखने को मिला मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता दिवस के बारे में जानकारी देने के साथ ही बच्चों को मन लगाकर पढ़ने की सीख दी।

विद्यालय संचालक सूरज सर ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के लिए विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर अतिथिगण मोहन सिंह, प्रहलाद सिंह डंडोतिया, श्रीमती सावित्री देवी, मोहर श्री देवी, एवं राजाबेटी, छत्रपाल, एवं युवा साथी अतिथिगण अमित, राहुल तथा विद्यालय स्टाफ संचालक सूरज सर, हेड मास्टर नीलू मेडम, संस्थापक मनोज सर, एवं शिक्षकगण शैलेन्द्र, मनीष, सोनू, प्रदीप, एवं शिक्षिका पूनम, अमृता, ललिता, संध्या, आरती सहित समस्त विद्यार्थी शामिल रहे
About The Author
















