कापू क्षेत्र में 400 बोरी यूरिया की कालाबाज़ारी का खुलासा, जाँच में और बड़े घोटालों की आशंका
1 min read
संवाददाता – शाहनवाज़ ख़ान, उद्घोष समय न्यूज़, जिला रायगढ़

कापू।
किसानों की मेहनत से खिलवाड़ आखिर कब तक…?
कापू क्षेत्र से एक बड़ा मामला सामने आया है जहाँ यूरिया की कालाबाज़ारी का खुलासा हुआ है। खेती के अहम समय में किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं और कालाबाज़ारी करने वाले लोग खुलेआम व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं।
कापू तहसीलदार उज्जवल पांडे ने जानकारी दी कि अब तक करीब 400 बोरी यूरिया की कालाबाज़ारी पकड़ी जा चुकी है। फिलहाल उर्वरक निरीक्षक जाँच कर रहे हैं और माना जा रहा है कि जैसे-जैसे जाँच आगे बढ़ेगी, और बड़े घोटाले उजागर हो सकते हैं तथा जब्त यूरिया की मात्रा भी और बढ़ सकती है।
किसानों की पीड़ा
ग्रामीण किसानों का कहना है कि इस समय खाद की किल्लत से उनकी फसलें बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं।
एक ओर किसान यूरिया के लिए लाइन में खड़े रहते हैं, वहीं दूसरी ओर कालाबाज़ारी करने वाले मुनाफ़ा कमा रहे हैं। यह पूरा मामला सरकारी आपूर्ति तंत्र और प्रशासनिक निगरानी पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।
आगे क्या कार्रवाई?
अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस कालाबाज़ारी पर किस तरह का कदम उठाता है। क्या जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी या मामला सिर्फ कागज़ों तक सीमित रह जाएगा?
About The Author
















