29 जनवरी से 2 फरवरी पांच दिवसीय राष्ट्रीय खादी महोत्सव संपन्न
1 min read
कौन कहता है कि खादी वस्त्र महंगे होते हैं इस भ्रम को दूर रखें
समारोह के अंतिम दिवस खादी वस्त्रो का प्रदशर्न (फैशन शो) शिविना आहूजा के निर्देशन में ITI ,पॉलिटेक्निक, दिव्यांग बच्चो द्वारा एवं अन्य डिज़ाइनर ने खादी के एक से एकसुन्दर वस्त्र तैयार कर प्रदर्शन किया l खादी फैशन शो के आयोजन में खादी के विविध फैशनेबल कपड़े पहन कर युवा पीढ़ी ने रैंप वॉकखादी का प्रदर्शन किया साथ ही खादीधारी नगर के संभ्रांत प्रतिष्ठित जन डॉक्टर्स, व्यवसायी,एडवोकेट ,प्रोफ़ेसर ,संस्था प्रतिनिधि खादीधारी पारंपरिक कपड़ों में समारोह में शामिल हुए फैशन शो का निर्देशन शिविना आहूजा का था
जाबालि खादी एवं ग्रामोद्योग पदोन्नति समिति की अध्यक्ष सीमा बदल स्वामी ने समिति के मूल उद्देयश स्वदेशी, स्वावलंबन, स्वच्छता के संकल्प के साथ आगे भी इसी तरह हथकरघा, ग्राम उद्योग और लघु उद्योग से जुड़ी ट्रेनिंग शामिल की जाएगी और भी अधिक बड़े पैमाने पर ट्रेड फेयर का आयोजन होगा ताकि ज्यादा से ज्याद आर्टिजन्स लाभान्वित हो सके
इस पांच दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की सचिव डॉ सुनीता स्थापक ने सरकार की योजनाओ का लाभ सभी तक पहुंचाने का संकल्प लिया , एवं सभी पदाधिकारी डॉ कामना श्रीवास्तव , छमा सिंह,हरमीत धंजल बिरहा , न्यूमृता ब्रहा ,प्रिया श्रीवास्तव, आदित्य यादव , जेसिका गौतम ,रिया, बिंदु बादल तथा दशार्क स्वामी ने सहयोग दिया,