पंचायत कमेटी गठन एवं मनरेगा बचाव संग्राम को लेकर ब्लॉक-मंडलम-सेक्टर बैठक संपन्न
1 min read
पन्ना। जिला कांग्रेस कार्यालय पन्ना में मंगलवार, 13 जनवरी 2026 को पंचायत/वार्ड कमेटियों के गठन एवं मनरेगा बचाव संग्राम को लेकर ब्लॉक, मंडलम एवं सेक्टर स्तर की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का आयोजन मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी के निर्देशानुसार तथा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री अनीस खान के नेतृत्व में किया गया। बैठक में संगठन विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा की गई तथा पंचायत और वार्ड स्तर पर कांग्रेस कमेटियों के शीघ्र गठन पर जोर दिया गया। साथ ही मनरेगा योजना को लेकर सरकार की उदासीनता के विरोध में मनरेगा बचाव संग्राम को प्रभावी ढंग से चलाने की रणनीति तय की गई। नेताओं ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर आमजन को मनरेगा के अधिकारों के प्रति जागरूक करेंगे। बैठक में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनीस खान, पूर्व जिला अध्यक्ष शिवजीत सिंह भैया राजा, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गुनौर श्री जीवनलाल सिद्धार्थ, मार्तंड देव बुंदेला, राजबहादुर पटेल, सेवालाल पटेल, सुरेंद्र सिंह, जितेंद्र जाटव, कदीर खान, सरदार सिंह यादव, स्वतंत्र अवस्थी, अंकित शर्मा, अरुण गौतम, रमा बुंदेला, मिलन कुशवाहा, सुरेंद्र नामदेव, प्रेम सिंह परस्ते, राम बहौरी लोधी, प्रहलाद यादव, वेदांत मिश्रा, महाकौशल चौधरी, बाल किशन शर्मा, देवकी प्रजापति, आस्था तिवारी, सीताराम सिंह, पन्नालाल साहू, रोहित वर्मा, राहत अली, जावेद खान, अभिषेक दीक्षित, ओंकार सिंह लोधी, राजा बाबू पटेल, बृजेंद्र यादव, सुरेश आदिवासी, अजीत कुशवाहा, पुष्पेंद्र यादव, जय सिंह, दीपेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक के उपरांत वरिष्ठ कांग्रेसी श्री रामअवतार तिवारी के पुत्र तथा मुकेश चौरसिया, ब्लॉक अध्यक्ष सिमरिया, के भाई के निधन पर सभी उपस्थितजनों ने दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की।


Subscribe to my channel