Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

एकेएस यूनिवर्सिटी का जेके सीमेंट माइंस में  इंटरैक्टिव टेक्निकल सत्र।

1 min read
Spread the love

शिक्षा, उद्योग और राष्ट्रनिर्माण के साझा संकल्प की मिसाल
सतना। औद्योगिक भारत की मजबूत नींव और अकादमिक उत्कृष्टता के सेतु को और सुदृढ़ करते हुए जेके सीमेंट वर्क्स, निंबाहेड़ा में एकेएस यूनिवर्सिटी की ओर से इंटरैक्टिव टेक्निकल सेशन का आयोजन किया गया। यह सत्र न केवल तकनीकी विमर्श का मंच बना, बल्कि शिक्षा–उद्योग सहयोग के वैश्विक परिदृश्य में  एकेएस यूनिवर्सिटी की बढ़ती भूमिका को भी रेखांकित करता दिखा।


कार्यक्रम का आयोजन जेके सीमेंट माइंस के अधिकारियों के साथ संवादात्मक स्वरूप में किया गया, जिसमें श्री वाई. शर्मा (हेड माइंस – निंबाहेड़ा, मंगलौर), श्री सुधीर नागौरी (सीनियर मैनेजर, केकेसी) सहित अन्य माइंस मैनेजरगण उपस्थित रहे। एकेएस यूनिवर्सिटी की ओर से डीन प्रो. (डॉ.) जी.के. प्रधान, इंजी. शीलेन्द्र उपाध्याय तथा इंजी. रमेश कांत ने तकनीकी प्रस्तुति दी।


वैश्विक संदर्भ में माइनिंग और टेक्नोलॉजी
प्रस्तुति के दौरान आधुनिक माइनिंग तकनीकों, सेफ्टी प्रोटोकॉल्स, सस्टेनेबल डेवलपमेंट, डिजिटलीकरण, ऑटोमेशन और पर्यावरण संतुलन जैसे विषयों पर गहन चर्चा हुई। वक्ताओं ने बताया कि किस प्रकार विश्व स्तर पर खनन उद्योग ग्रीन टेक्नोलॉजी, डेटा एनालिटिक्स और स्मार्ट ऑपरेशंस की ओर बढ़ रहा है तथा भारत इसमें अग्रणी भूमिका निभाने की क्षमता रखता है।
जेके सीमेंट के अधिकारियों ने उद्योग की व्यावहारिक चुनौतियों और भविष्य की आवश्यकताओं को साझा किया, वहीं एकेएस यूनिवर्सिटी की टीम ने शैक्षणिक शोध, नवाचार और स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से उनके समाधान प्रस्तुत किए। यह संवाद छात्रों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना गया।
विश्वविद्यालय प्रबंधन की शुभकामनाएं


एकेएस यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने इस सफल आयोजन पर माइनिंग विभाग और पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। प्रबंधन का कहना है कि इस प्रकार के उद्योग–संस्थान सहयोग से न केवल विद्यार्थियों को वास्तविक औद्योगिक अनुभव मिलता है, बल्कि राष्ट्र के औद्योगिक विकास को भी नई दिशा मिलती है।
माइनिंग विभाग की सक्रिय भूमिका
एकेएस यूनिवर्सिटी का माइनिंग विभाग पूर्व में भी औद्योगिक भ्रमण, विशेषज्ञ व्याख्यान, कार्यशालाएं, सेफ्टी ट्रेनिंग प्रोग्राम और इंडस्ट्री–ओरिएंटेड प्रोजेक्ट्स के माध्यम से अपनी पहचान बना चुका है। विभाग द्वारा लगातार किए जा रहे ये प्रयास छात्रों को रोजगारोन्मुखी और वैश्विक मानकों के अनुरूप तैयार कर रहे हैं।
एकेएस यूनिवर्सिटी की उपलब्धियां
एकेएस यूनिवर्सिटी ने अल्प समय में शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।

विश्वविद्यालय को विभिन्न अकादमिक मंचों पर सम्मान, सफल प्लेसमेंट रिकॉर्ड, शोध प्रकाशन, पेटेंट, और सामाजिक उत्तरदायित्व के कार्यों के लिए सराहा गया है। तकनीकी शिक्षा को उद्योग से जोड़ने की इसकी पहल इसे देश के अग्रणी विश्वविद्यालयों की श्रेणी में स्थापित कर रही है।
भविष्य की ओर सशक्त कदम
यह कार्यक्रम केवल एक तकनीकी सत्र नहीं, बल्कि ज्ञान, अनुभव और दृष्टि के आदान–प्रदान का उत्सव रहा। जेके सीमेंट और एकेएस यूनिवर्सिटी के इस सहयोग से आने वाले समय में संयुक्त शोध, प्रशिक्षण और नवाचार के नए द्वार खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।
निंबाहेड़ा से उठी यह पहल यह संदेश देती है कि जब शिक्षा और उद्योग एक मंच पर आते हैं, तब न केवल संस्थान बल्कि पूरा देश प्रगति की नई ऊंचाइयों को छूता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp