कलेक्टर रोहित व्यास ने यशस्वी जशपुर कार्यक्रम के तहत ली प्राचार्यों की समीक्षा बैठकशासकीय कार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने पर शो-कॉज नोटिस जारी करने के दिए निर्देश,
1 min read
जशपुरनगर 02 जनवरी 2026/ कलेक्टर श्री रोहित व्यास और जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार ने यशस्वी जशपुर कार्यक्रम के तहत् आज जिला पंचायत सभाकक्ष में सभी बीईओ,एबीईओ और जिले के समस्त शासकीय हाई व हायर सेकेंडरी विद्यालयों के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने छमाही परीक्षा परिणामों, बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम के लक्ष्य, कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में कमजोर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों तथा मेरिट में आने वाले छात्रों के लिए विशेष रणनीति, विद्यार्थियों की उपस्थिति एवं विद्यालयों की सतत मॉनिटरिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों की गहन समीक्षा की। इसके साथ ही शासकीय विद्यालयों के इनऑपरेटिव बैंक खातों तथा अपार आईडी निर्माण की प्रगति की भी समीक्षा की गई।

कलेक्टर श्री व्यास ने खराब परीक्षा परिणामों एवं अध्यापन कार्य में लापरवाही पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्राचार्यों को अपेक्षित शैक्षणिक परिणाम सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक एवं ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक हाई एवं हायर सेकेंडरी विद्यालय के निरीक्षण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने तथा विद्यालयों में अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों के पालकों से नियमित संपर्क स्थापित करने के कार्य को पूरी गंभीरता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने अनुशासनहीनता बरतने, शासकीय कार्य में लापरवाही और खराब परीक्षा परिणाम पर हायर सेकेंडरी तपकरा, हायर सेकेंडरी सिमडा ,इंदिरा गांधी कन्या हायर सेकेंडरी पत्थलगांव और सेजेस कुनकुरी के प्राचार्यों को शो-काज नोटिस जारी करने निर्देश दिए। साथ ही समय-सीमा में संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर निलंबन की कार्रवाई करने को कहा।

बैठक में यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड के शत् प्रतिशत परीक्षा परिणाम के दृष्टिकोण से विभिन्न बिंदुओं पर बात की। उन्होंने आगामी प्री बोर्ड और बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए बोर्ड परीक्षा के ब्लूप्रिंट के आधार पर अध्यापन, अंकों के अनुसार उत्तर लिखने का अभ्यास, सूक्ष्मता से मूल्यांकन और सुधारात्मक टीप सहित प्रत्येक दिवस तीन-तीन विषयों के डेढ़ घंटे के कालखंड के विषय में जानकारी दी। बैठक में सांख्यिकी अधिकारी किशोर केरकेट्टा, यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा,अवनीश पांडेय सहित समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी और विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहे।
Subscribe to my channel