वर्दी की हनक, वर्दी वर्दी की हनक, मुंह में मु&तने की धमकी… हनक, मुंह में मु&तने की धमकी… में मु&तने की धमकी…
मेरठ के आबूलेन मार्केट में वर्दी की धौंस दिखाकर कार में बैठे कपल से अभद्रता और मारपीट करने वाली महिला दरोगा यही हैं। दरोगा ने खुलेआम गाली देते हुए धमकी दी कि “मैं दरोगा हूं, पुलिस की वर्दी पहनी है, मुंह में मू& दूंगी। गाड़ी नहीं हटाई तो बेल्ट से पीटूंगी”। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जब लोग देखे तो भौचक रह गए।
यह घटना रविवार शाम करीब 7 बजे की बताई जा रही है, जबकि वीडियो सोमवार को वायरल हुआ। जांच में सामने आया कि महिला दरोगा रचना राठी अलीगढ़ के महुआ थाने में तैनात है। मेरठ एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा की जांच रिपोर्ट के बाद अलीगढ़ एसएसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि दरोगा सरकारी काम का बहाना बनाकर मुजफ्फरनगर जाने की बात कह रही थी, लेकिन दोस्तों के साथ शॉपिंग करने मेरठ पहुंची थी। जाम में फंसने के बाद विवाद बढ़ा और यह पूरा मामला सामने आया।