बकाया करदाताओं पर सख्ती: नपा मनेंद्रगढ़ ने बकाया न चुकाने वालों के नल कनेक्शन काटने का लिया निर्णय
1 min read
संभाग ब्यूरो दुर्गा गुप्ता

मनेंद्रगढ़। नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ ने नगर में लंबित कर वसूली को लेकर सख्त रुख अपनाया है। लंबे समय से जलकर एवं अन्य करों का भुगतान नहीं करने वाले बकायादारों पर अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समय-सीमा में कर जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के नल कनेक्शन काटे जाएंगे।
नगर पालिका अधिकारियों के अनुसार, कई बार नोटिस जारी किए जाने के बावजूद बड़ी संख्या में उपभोक्ता कर जमा नहीं कर रहे हैं, जिससे नगर पालिका की राजस्व व्यवस्था प्रभावित हो रही है। ऐसे में अब बकायादारों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया गया है।
नगर पालिका अध्यक्ष व मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने संयुक्त रूप से बताया कि बकाया कर की वसूली नगर विकास कार्यों के लिए अत्यंत आवश्यक है। यदि निर्धारित तिथि तक कर जमा नहीं किया गया तो बिना किसी अतिरिक्त सूचना के जल कनेक्शन विच्छेद की कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे समय रहते अपना बकाया कर जमा कर दें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। साथ ही चेतावनी दी गई है कि कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।।
Subscribe to my channel