Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

पीपरमार चौक पर दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत, चालक गंभीर, थाना में एफआईआर

1 min read
Spread the love

धरमजयगढ़ के पीपरमार चौक पर बुधवार को सुबह दो मोटरसाइकलों की आमने–सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में प्रेमनगर निवासी केशव गोलदार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद रायगढ़ रेफर किया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा–तफरी का माहौल बन गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केशव गोलदार सुबह करीब 10 बजे अपनी मोटरसाइकल से राजमहल कॉम्प्लेक्स स्थित अपनी आईसक्रीम दुकान खोलने जा रहे थे। जैसे ही वे पीपरमार चौक प्रतिक्षालय के सामने पहुंचे, पीछे से आ रही एक अन्य मोटरसाइकल ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि केशव गोलदार सड़क पर गिर पड़े और उन्हें गंभीर चोटें आईं।


घटना की सूचना मिलते ही प्रेमनगर निवासी देव प्रसाद ढाली ने धरमजयगढ़ थाने पहुंचकर मामले की एफआईआर दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि सुबह करीब 11 बजे फोन के माध्यम से उन्हें हादसे की जानकारी मिली थी। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि हादसा अचानक हुआ और किसी को संभलने का मौका नहीं मिला।
गौरतलब है कि पीपरमार चौक शहर का अत्यंत व्यस्त चौक है, जो पांच अलग–अलग रास्तों को जोड़ता है। इस चौक पर लगातार तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसों की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोगों द्वारा लंबे समय से यहां स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की जा रही है, लेकिन बार–बार उठाई गई इस मांग को अब तक नजरअंदाज किया जाता रहा है। हादसे के बाद एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही पर सवाल खड़े हो रहे हैं।दुर्घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp