श्री निवास रामानुजन जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लुड़ेग में
1 min read
:श्री निवास रामानुजन जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लुड़ेग में 22 दिसम्बर को पूरे विश्व में गणित के जादूगर श्री निवास रामानुजन जयंती मनाई जाती है,आज के इस कार्य क्रम की शुरुआत

सरस्वती,भारत माता, ब्रह्म स्वरूप ॐ और रामानुजन जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर क्या गया। आज के कार्यक्रम के मुख्यातिथि के रूप में अपने विद्यालय के वरिष्ट आचार्य श्री छात्रमोहन यादव जी , वैदिक गणित प्रभारी श्री राजेंद्र डनसेना जी आज की कार्यक्रम संचालन कर रहे श्री संजय नंदे जी ,वैदिक गणित प्रभारी जी ने गणित की महत्व को बताते हुए कहा कि गणित कोई कठिन विषय नहीं है लेकिन हम लोग कठिन मान लेते है, हमें आनंद मय माहौल के साथ पढ़ाई करना चाहिए। मुख्यातिथि जी ने रामानुजन जी के उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी और कहा कि उनके जैसे हमें भी अपने जीवन में कड़ी मेहनत करना चाहिए। और अपने लक्ष्य तक पहुंचना चाहिए। कार्य क्रम में अनेक विधा थे जिसमें उनती गिनती, पहाड़ा, गणित

चार्ट,गणित प्रदर्श, गणित मॉडल, मापन ,अनुमानित मापन,कविता,रंगोली,चित्रकला और निबंध लेखन इस तरह से 16 विधाएं शामिल थे जिसमें सभी भैया/बहनों ने भारी संख्या मे बढ़ चढ़ के हिस्सा लिए और अच्छा से अपनी अपनी प्रस्तुति दिए ,जिससे सभी भैया/बहनों में अत्यंत उत्साह देखने को मिला। आज के इस रामानुजन जयंती को सफल बनाने में विषेश सहयोग आचार्य श्री श्रवण कुमार यादव, श्री विजय नाग, श्री चेतन राम यादव, श्री फरस राम चौहान, श्री सुरेन्द्र चौहान, श्री अशोक सिंह, कु.मीनुका, श्रीमति विनीता, श्रीमति सावित्री और विद्यालय के समस्त आचार्य/

आचार्या विस्तृत न्यूज़ बनाकर दो ChatGPT said:श्री निवास रामानुजन जयंती सरस्वती शिशु मंदिर लुड़ेग में बड़े उत्साह के साथ मनाई गईलुड़ेग — सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लुड़ेग में दिनांक 22 दिसंबर को पूरे हर्षोल्लास एवं शैक्षणिक उत्साह के साथ गणित के महान जादूगर श्री निवास रामानुजन जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों, आचार्यों एवं अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती, भारत माता, ब्रह्म स्वरूप ॐ तथा श्री निवास रामानुजन जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री छात्रमोहन यादव जी उपस्थित रहे। वहीं

वैदिक गणित प्रभारी श्री राजेंद्र डनसेना जी एवं कार्यक्रम संचालक श्री संजय नंदे जी की विशेष भूमिका रही।इस अवसर पर वैदिक गणित प्रभारी श्री राजेंद्र डनसेना जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “गणित कोई कठिन विषय नहीं है, बल्कि हम उसे कठिन मान लेते हैं। यदि आनंदमय वातावरण में पढ़ाई की जाए तो गणित अत्यंत सरल और रोचक बन जाता है।”मुख्य अतिथि श्री छात्रमोहन यादव जी ने श्री निवास रामानुजन जी के जीवन, संघर्ष एवं अद्भुत गणितीय उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को उनसे प्रेरणा लेने, निरंतर परिश्रम करने और अपने लक्ष्य की ओर दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए कुल 16 विभिन्न विधाओं का आयोजन किया गया, जिनमें उल्टी गिनती, पहाड़ा, गणित चार्ट, गणित प्रदर्शनी, गणित मॉडल, मापन, अनुमानित

मापन, कविता, रंगोली, चित्रकला, निबंध लेखन सहित अन्य गतिविधियाँ शामिल रहीं। इन सभी प्रतियोगिताओं में भैया-बहनों ने बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के बीच अत्यंत उत्साह और उमंग का वातावरण देखने को मिला।इस सफल आयोजन में आचार्य श्री श्रवण कुमार यादव, श्री विजय नाग, श्री चेतन राम यादव, श्री फरस राम चौहान, श्री सुरेन्द्र चौहान, श्री अशोक सिंह, कु. मीनुका, श्रीमती विनीता, श्रीमती सावित्री सहित विद्यालय के समस्त आचार्य एवं आचार्याओं का विशेष सहयोग रहा।अंत में विद्यालय परिवार द्वारा सभी अतिथियों, आचार्यों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। यह आयोजन न केवल गणित के प्रति रुचि जागृत करने वाला रहा, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक प्रेरणादायी प्रयास भी सिद्ध हुआ।
*उदघोष समय न्यूज* *डिप्टी ब्यूरो चीफ रायगढ़ छत्तीसगढ़**विजय कुमार नाग* *खबर जहां हम वहां**Mo-9340003468*👇https://www.udghoshsamaynews.com☝️*✒️समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें :छत्तीसगढ़ की पसंदीदा न्यूज वेबसाइट और E-PAPER देखने t eft के लिए क्लिक करे ✍️✍️👇🎤🧾✒️📝📄*CG NETWORK की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े*👇🏻https://chat.whatsapp.com/BvK5vFzPhd11CX8AYPQd3Y👇👇👇👇👇👇👇👇 आसपास किसी प्रकार की खबरों को हमारे वेबसाइट पर छपवाने के लिए हमारे इस httpवीs://wa.me/919340003468मोबाइल नंबर में वाट्सएप करें।
Subscribe to my channel