*अम्बाह // अम्बाह तहसील की जानी मानी किरण लाइब्रेरी से आर्मी अग्निवीर मे प्रवीन सिंह का सिलेक्शन होने की ख़ुशी में सम्मान समारोह कार्यक्रम रखा गया जिसमे लाइब्रेरी के संचालक पंकज राठौर ने विद्यार्थी को फूल माला एवं एपीजे अब्दुल कलाम जी की प्रतिमा देकर स्वागत सम्मान किया आर्मी मे चयन छात्र प्रवीन सिंह ने संस्था के विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और कहा कि,
“हमें निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए सफलता का कोई शॉर्टकट नही है, एक अच्छा छात्र वो है जो अनुशासन का पालन करे। इसके साथ प्रवीन सिंह ने अपने गाँव पल्लू का पूरा ग्राम पंचायत रिटोना का नाम रोशन किया ” लाइब्रेरी संचालक पंकज राठौर ने कहा कि “संस्था बच्चों के भविष्य को ।उज्ज्वल बनाने में हमेशा कार्यरत रहेगी।
” इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में किरण लाइब्रेरी संचालक पंकज राठौर, अरविंद राठौर , राहुल गुर्जर, गोविंद राणा, लव तोमर, अवधेश गहलोत, सचिन व लाइब्रेरी के समस्त विद्यार्थीगण मौजूद रहे।