अवैध गर्भपात से महिला की मौत मामले में ढाई साल से फरार ईनामी नर्स गिरफ्तार
1 min read

अनूपपुर |
अवैध गर्भपात के दौरान महिला की गैर इरादतन हत्या के गंभीर मामले में कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए ढाई वर्षों से फरार चल रही ईनामी नर्स रेखा गोयल को कोरबा (छत्तीसगढ़) से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगनाथ मरकाम एवं एसडीओपी श्री सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। आरोपी नर्स के विरुद्ध अपराध क्रमांक 238/23 धारा 304, 314 भादवि एवं धारा 5 गर्भ का चिकित्सीय समापन अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।
क्या है पूरा मामला
दिनांक 10 जून 2023 को ग्राम महुदा थाना जैतहरी निवासी अनुसुईया बाई राठौर (38) को पेट दर्द की शिकायत पर उनके पति जिला चिकित्सालय अनूपपुर लेकर पहुंचे थे। वहीं शासकीय अस्पताल में पदस्थ नर्स रेखा गोयल ने अगले दिन अपने निजी कमरे में गर्भपात कराने के लिए बुलाया।
आरोप है कि नर्स ने 10 हजार रुपये में गर्भपात कराने का सौदा तय कर 5 हजार रुपये लेकर अपने घर पर महिला को गर्भपात की दवाइयां दीं। देर रात अत्यधिक ब्लीडिंग होने से महिला की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जांच में हुआ खुलासा
मर्ग जांच के दौरान सिविल सर्जन व चिकित्सकों के बयान लिए गए तथा आरोपी नर्स के घर से गर्भपात से संबंधित टैबलेट व इंजेक्शन जब्त किए गए। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि नर्स रेखा गोयल को गर्भपात कराने का कोई वैधानिक अधिकार नहीं था, बावजूद इसके उसने अवैध रूप से दवाइयां देकर इलाज किया, जिससे महिला की मृत्यु हुई।
फरारी और गिरफ्तारी
अपराध दर्ज होते ही आरोपी नर्स फरार हो गई थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा उसकी गिरफ्तारी पर 3000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनूपपुर द्वारा गिरफ्तारी वारंट भी जारी किए गए थे, वहीं हाईकोर्ट जबलपुर से आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका भी खारिज हो चुकी है।
टीआई कोतवाली अरविंद जैन के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सतत पतासाजी करते हुए शनिवार शाम आरोपी रेखा गोयल पति विकास सिंह पवार (47) को राजीव विहार कॉलोनी, आईटीआई रामपुर, कोरबा से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
Subscribe to my channel