पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री सोमेंद्र मीना ने पंडित दीन दयाल इंटरमीडिएट कॉलेज के वार्षिक खेल महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की
1 min read
महराजगंज, दिनांक 20 दिसंबर 2025
पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री सोमेंद्र मीना ने आज दिनांक 20.12.2025 को पंडित दीन दयाल उपाध्याय इंटरमीडिएट कॉलेज, महराजगंज के वार्षिक खेल महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्ण ढंग से विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया तथा अपनी खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना जी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य प्रदान करते हैं, अपितु अनुशासन, टीम भावना, नेतृत्व क्षमता तथा जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने का साहस भी सिखाते हैं।
श्री मीना जी ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल के मैदान से प्राप्त सीख जीवन के हर क्षेत्र में सफलता की कुंजी बनती है।मुख्य अतिथि द्वारा विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए गए तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं की प्रशंसा की गई।
कार्यक्रम में कॉलेज के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, अभिभावक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना जी की इस उपस्थिति से छात्रों में अपार उत्साह का संचार हुआ तथा पुलिस और समाज के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को और मजबूती मिली।
महराजगंज पुलिस सदैव जनता विशेषकर युवा पीढ़ी के सर्वांगीण विकास एवं प्रोत्साहन के लिए तत्पर है।
Subscribe to my channel