अब भी कच्चे मकान में ही जीवन गुजार रहे ग्रामीण ! पीएम आवास और शौचालय से वंचित क्रिन्धा वासी ?
1 min read
निरीक्षण के अभाव में ग्राम पंचायत में हो रहा स्तरहीन निर्माण कार्य !

रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत सुदूर पहाड़ी क्षेत्र में बसा ग्राम पंचायत क्रिन्धा जहाँ विकास कार्यों को लेकर काग़ज़ों और ज़मीन के बीच गहरा अंतर साफ दिखाई दे रहा है। सड़क, नाली, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय और खेल मैदान जैसे बुनियादी कार्य रिकॉर्ड में पूरे बताए जा रहे हैं, लेकिन मौके पर स्थिति अलग नज़र आती है।

गांव की सड़कों के किनारे बनी नालियाँ निर्माण के कुछ ही समय बाद टूटती दिख रही हैं, वहीं कई नालियाँ आज भी अधूरी पड़ी हैं। इससे बारिश के दिनों में जलभराव और गंदगी की समस्या बनी रहती है, जो निर्माण गुणवत्ता और तकनीकी निगरानी पर सवाल खड़े करती है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विगत वर्षों में स्वीकृत बताए गए कई आवास अब तक पूर्ण नहीं हो पाए हैं और कुछ आवास ऐसे बताए जा रहे हैं जो ज़मीनी स्तर पर मौजूद ही नहीं हैं। यही स्थिति शौचालयों को लेकर भी सामने आ रही है, जहाँ काग़ज़ों में निर्माण पूर्ण बताया गया है, लेकिन गांव में उनका अस्तित्व स्पष्ट नहीं है।

खेल मैदानों के विकास की बात करें तो यहां भी अपेक्षित कार्य दिखाई नहीं देता। सीमित स्तर पर किए गए समतलीकरण को ही विकास मान लिया गया है, जिससे बच्चों और युवाओं को खेल सुविधाओं का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। सूत्रों के अनुसार डेढ़ लाख की राशि में मैदान समतलीकरण के नाम पर स्कूल मरम्मत के मलबे और आसपास की मिट्टी डाल दी गई है , हालांकि बिल में खर्च जरूर दर्शा दिया गया है!
ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते इन सभी कार्यों की निष्पक्ष जांच, तकनीकी परीक्षण और जवाबदेही तय नहीं की गई, तो योजनाओं का उद्देश्य ही अधूरा रह जाएगा। अब देखना यह है कि प्रशासन और संबंधित विभाग इस ओर कब तक ठोस कदम उठाते हैं।
Subscribe to my channel