अनूपपुर। जिले के ग्राम रक्सा स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में न्यू जोन इंडिया टोरेंट पावर कंपनी द्वारा विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक सराहनीय कदम उठाया गया। कंपनी ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए 40 टेबल एवं 40 बेंच निःशुल्क प्रदान किए, जिससे कक्षाओं में बैठने की व्यवस्था सुदृढ़ हुई है।
विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि लंबे समय से फर्नीचर की कमी के कारण विद्यार्थियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। अब नई टेबल-बेंच मिलने से छात्र-छात्राएं सुव्यवस्थित ढंग से कक्षा में बैठकर अध्ययन कर सकेंगे। इससे न केवल पढ़ाई में सहूलियत होगी, बल्कि अनुशासन और एकाग्रता भी बढ़ेगी।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने न्यू जोन इंडिया टोरेंट पावर कंपनी की इस पहल की सराहना करते हुए इसे ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। विद्यालय प्रशासन ने कंपनी के प्रति आभार व्यक्त किया।