Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

धान उपार्जन केंद्र बुनगा में बड़ा घोटाला उजागर

1 min read
Spread the love

मानक से अधिक वजन, किस्म बदलकर खरीदी और बारदाना स्टॉक में भारी गड़बड़ी
संयुक्त जांच दल की कार्रवाई, दोषियों पर सख्त कदम के निर्देश

रायगढ़, 13 दिसंबर 2025।
विकासखंड पुसौर अंतर्गत धान उपार्जन केंद्र बुनगा में धान खरीदी के दौरान गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। शासन द्वारा निर्धारित मानक वजन से अधिक धान खरीदे जाने, बारदाना स्टॉक में अंतर पाए जाने तथा मोटा किस्म धान की खरीदी दर्शाकर सरना धान खरीदे जाने की शिकायत को प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की है। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर गठित संयुक्त जांच दल द्वारा मौके पर पहुंचकर भौतिक सत्यापन किया गया, जिसके बाद संबंधितों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।

कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि धान खरीदी व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनियमितता अथवा भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

जिला खाद्य अधिकारी श्री चितरंजन सिंह ने बताया कि प्राप्त शिकायत के आधार पर तहसीलदार पुसौर, नायब तहसीलदार पुसौर, खाद्य निरीक्षक, सहकारिता निरीक्षक तथा एपेक्स बैंक के पर्यवेक्षक की संयुक्त टीम द्वारा उपार्जन केंद्र में भौतिक सत्यापन किया गया। जांच के दौरान एक दिन पूर्व खरीदी गई धान की बोरियों का रैंडम वजन लिया गया, जिसमें औसतन 40 किलो 915 ग्राम वजन पाया गया। वहीं स्टैक में रखी बोरियों का औसत वजन 40 किलो 820 ग्राम दर्ज किया गया, जो शासन द्वारा निर्धारित मानक वजन से अधिक है।

इसके अलावा स्टॉक के भौतिक सत्यापन में 16 बोरा धान अतिरिक्त पाया गया। ऑनलाइन खरीदी पत्रक के अनुसार उपार्जन केंद्र में सरना धान 2205 क्विंटल होना चाहिए था, जबकि भौतिक सत्यापन में 2580 क्विंटल सरना धान पाया गया। वहीं 1558 क्विंटल मोटा धान के विरुद्ध केवल 1188 क्विंटल धान ही मौजूद पाया गया। इससे यह स्पष्ट हुआ कि मोटा किस्म धान की खरीदी दर्शाकर सरना धान की खरीदी की जा रही थी।

जांच में नए एवं पुराने बारदाना के उपयोग में भी अनियमितता पाई गई तथा खाली नए बारदाना के स्टॉक में भी अंतर सामने आया। व्यापक स्तर पर गड़बड़ी पाए जाने के चलते जांच दल द्वारा विधिवत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी व्यवस्था में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सतत निगरानी जारी रहेगी और दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जांच के समय उपार्जन केंद्र में प्रबंधक डिलेश्वर प्रधान, ऑपरेटर अभिलाष गुप्ता एवं बारदाना प्रभारी श्याम सुंदर साव उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp