ए.के.एस. विश्वविद्यालय के शोधार्थी का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवपूर्ण योगदान
1 min read

सतना। ए.के.एस. विश्वविद्यालय, सतना के वाणिज्य विभाग के शोधार्थी श्री कृष्ण झा ने परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर शेखर कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में एक महत्वपूर्ण शोधपत्र प्रकाशित कर विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित किया है।
इस शोधपत्र का शीर्षक “भारत में कर राजस्व की प्रवृत्तियाँ और संकेंद्रण : प्रत्यक्ष एवं परोक्ष करों से प्राप्त अंतर्दृष्टि (2013 से 2024)” है। यह शोध अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित पत्रिका इंटरनेशनल जर्नल ऑफ रिसर्च इन कॉमर्स एंड मैनेजमेंट स्टडीज़ (IJRCMS) के नवीनतमांक — वॉल्यूम 7, अंक 6, नवंबर–दिसंबर 2025 में प्रकाशित हुआ है। पत्रिका का पंजीयन संख्या आईएसएसएन 2582-2292 है।
अध्ययन में यह महत्वपूर्ण निष्कर्ष सामने आया है कि बीते दस वर्षों के दौरान भारत के कर राजस्व में निरंतर वृद्धि दर्ज हुई है, जो देश की कर व्यवस्था की मजबूती, पारदर्शिता और प्रशासनिक दक्षता का प्रमाण है। प्रत्यक्ष करों में निरंतर वृद्धि, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधार, तथा डिजिटल पहल ने कर अनुपालन को सरल बनाकर राजस्व संग्रह को अधिक प्रभावी बनाया है।
इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने शोधार्थी श्री कृष्ण झा एवं प्रोफेसर शेखर कुमार मिश्रा दोनों को हार्दिक बधाई दी है। प्रबंधन ने इसे विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और शोध क्षेत्र में एक उल्लेखनीय मील का पत्थर बताते हुए कहा कि यह शोध वाणिज्य और प्रबंधन के क्षेत्र में नए ज्ञान-विस्तार के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होगा।
Subscribe to my channel