चित्रकूट- 03 दिसम्बर 2025। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई के स्वयं सेवक आशुतोष चनपुरिया का चयन राष्ट्रीय एकता शिविर गुजरात हेतु किया गया है। यह शिविर 1 से 7 दिसंबर 2025 तक गुजरात राज्य के कॉमर्स कॉलेज, दभोई में आयोजित किया जा रहा है। श्री आशुतोष इस राष्ट्रीय एकता शिविर में सहभागिता कर रहे हैं। आशुतोष कृषि संकाय के अंतर्गत संचालित एमएस सी, कृषि पाठ्यक्रम के छात्र और ग्रामोदय विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई के स्वयं सेवक है। देशभर से आए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक इसमें उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। इस वर्ष मध्य प्रदेश से केवल 10 एनएसएस स्वयंसेवकों को इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय शिविर में भाग लेने का अवसर मिला है, जिनमें ग्रामोदय के आशुतोष भी हैं। आशुतोष की इस उपलब्धि पर ग्रामोदय परिवार के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।