RSS द्विविकासखंड का प्रारंभिक वर्ग पत्थलगांव नगर में हुआ प्रारंभ
1 min read
पत्थलगांव नगर में द्विविकासखंड का तीन दिवसीय प्रारंभिक प्रशिक्षण वर्ग उत्साहपूर्ण वातावरण में शुरू हुआ। यह प्रशिक्षण प्रतिदिन प्रातः 5:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक संचालित हो रहा है, जिसमें प्रतिभागियों को शारीरिक, बौद्धिक और संस्कारित शिक्षा का समन्वित प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।शारीरिक प्रशिक्षण में अनुशासन और ऊर्जा का संचारशारीरिक सत्रों में नियुद्ध, दण्ड, योग, आसन और प्राणायाम का अभ्यास कराया जा रहा है। प्रशिक्षक प्रतिभागियों को

शारीरिक सुदृढ़ता, मानसिक एकाग्रता और अनुशासन के साथ कार्य करने की प्रेरणा दे रहे हैं। इन गतिविधियों का उद्देश्य युवाओं में आत्मविश्वास, साहस और संयम का विकास करना है।बौद्धिक सत्रों में देशभक्ति और संस्कारों का संचारबौद्धिक वर्ग में देशभक्ति से जुड़े विचार, शिष्टाचार, तथा समाज सेवा के महत्वपूर्ण आयामों पर मार्गदर्शन दिया जा रहा है। वक्ताओं ने बताया कि राष्ट्रनिर्माण की भावना तभी उत्पन्न होती है जब व्यक्ति अपने जीवन में अनुशासन, निष्ठा और समाज के प्रति

कर्तव्यभाव को अपनाता है।शाखा से उत्पन्न होती है सेवा की भावनाप्रशिक्षण संचालकों का कहना है कि शाखा के माध्यम से ही समाज में सेवा और देशभक्ति की भावनाएँ मजबूत होती हैं। नियमित अभ्यास और सतत् मार्गदर्शन से प्रतिभागियों में राष्ट्रसेवा की प्रेरणा जागृत होती है, जो आगे चलकर समाज के लिए बड़े योगदान का आधार बनती है।तीन दिवसीय यह प्रशिक्षण वर्ग युवाओं में ऊर्जा, उत्साह और राष्ट्रीय चेतना का संचार कर रहा है। आयोजकों का विश्वास है कि इस प्रकार के आयोजन समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
Subscribe to my channel