Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

लकवा पीडित मरीज को उच्च स्तरीय इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर एम्स भोपाल किया गया शिफ्ट

1 min read
Spread the love

मरीज को नई जिंदगी देने पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा आपातकालीन चिकित्सा स्थितियों में बनी नई उम्मीद

अनूपपुर 28 नवम्बर 2025 / पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा अत्यधिक गंभीर इलाज व आपातकालीन स्थितियों मे त्वरित तथा सुरक्षित चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने एवं गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को उच्च स्तरीय उपचार के लिए बड़े शहरों के अस्पतालों में भेजने हेतु लाभकारी सिद्ध हो रही है। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली के मार्गदर्शन में पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा के तहत आज सुबह10:30 बजे विवेकनगर अनूपपुर निवासी श्री रविन्द्र साहू उम्र 55 वर्ष को जो जिला चिकित्सालय अनूपपुर में लकवा की गंभीर बीमारी के कारण भर्ती किए गए  थे को जिला मुख्यालय स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय हैलीपैड से एयर एम्बुलेंस के माध्यम से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भोपाल में उच्च स्तरीय ईलाज के लिए भिजवाया गया। मरीज के साथ उनके पुत्र श्री संतोष साहू भी गए है। मरीजो के परिजनों ने आपातकालीन स्थिति में पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा की  मदद मिलने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अलका तिवारी ने बताया कि श्री रविन्द्र साहू लकवा की बीमारी से ग्रस्त थे। मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उनहे बेहतर ईलाज के लिए एयर एम्बुलेंस के माध्यम से भोपाल भिजवाया गया है। जिससे उन्हें उच्च स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।

इस दौरान अपर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पाण्डेय, जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. एस. आर. परस्ते, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री प्रदीप लोरिया, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री उमेश पाण्डेय, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के प्राचार्य श्री मुलायम सिंह परिहार, डॉ. एस सी रॉय, डॉ प्रवीण कुमार शर्मा, डॉ. एन. पी. मांझी, डॉ. राजकुमार सिंह, डॉ. शिवेंद्र द्विवेदी, श्री भाईलाल पटेल, जिला चिकित्सालय की टीम, नगरपालिका की टीम् प्रशासनिक टीम का सराहनीय योगदान रहा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp