मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में ‘फ्रेशर्स पार्टी 2025’ का भव्य आयोजन
1 min read
सतना। ए.के.एस. यूनिवर्सिटी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में गुरुवार को ‘फ्रेशर्स पार्टी 2025’ का भव्य और सुव्यवस्थित आयोजन किया गया। नए विद्यार्थियों के स्वागत में सजे मंच और ऊर्जावान प्रस्तुतियों ने पूरे कार्यक्रम को उत्साह और सौहार्द की अनुभूति से भर दिया। समारोह का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ, जिसके बाद विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीहर पांडेय ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों का हार्दिक स्वागत करते हुए मैकेनिकल इंजीनियरिंग को नवाचार, शोध और तकनीकी उत्कृष्टता की दिशा में अग्रसर करने वाला महत्वपूर्ण क्षेत्र बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, लगन और निरंतर सीखने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों में प्रो वाइस चांसलर डॉ. आर. एस. त्रिपाठी, डीन फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी डॉ. जी. के. प्रधान, प्रशासक इं.आर.के. श्रीवास्तव, माइनिंग विभाग के प्रोफेसर इं. ए.के. मित्तल तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के सहायक प्राध्यापक इंजि. शैलेन्द्र सिंह की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा और बढ़ा दी। मंच से सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य में तकनीकी दक्षता और शोधपरक दृष्टिकोण अपनाने की सलाह दी।
दिनभर चले इस कार्यक्रम में छात्रों ने नृत्य, गायन, फैशन शो, कॉमेडी एक्ट और समूह प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। ऑडिटोरियम में लगातार गूंजती तालियों और उत्साहपूर्ण प्रतिक्रियाओं ने समारोह के माहौल को जीवंत रखा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिस्टर और मिस फ्रेशर 2025 प्रतियोगिता रही। निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन व्यक्तित्व, प्रस्तुति और आत्मविश्वास के आधार पर किया, जिसके परिणामस्वरूप बी.टेक के लिए मिस्टर फ्रेशर के रूप में सत्यम यादव, मिस फ्रेशर के रूप में सेजल सिंह तथा डिप्लोमा वर्ग में मिस्टर फ्रेशर के रूप में हरीश मल्लाह को चुना गया। विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए, जिनके दौरान छात्रों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
पूरे आयोजन के सफल संचालन में इंजि. आलोक रंजन तिवारी, इंजि. लोकेश अग्रवाल और इंजि. केतन अग्रवाल की भूमिका उल्लेखनीय रही। उन्होंने आयोजन टीम और छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम सीनियर और जूनियर विद्यार्थियों के बीच संवाद, सहयोग और सौहार्द को मजबूत बनाते हैं।
अंत में विद्यार्थियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई, जहाँ नए साथियों के बीच परिचय, अनुभवों का आदान-प्रदान और सकारात्मक बातचीत का सुखद वातावरण बना रहा। इस प्रकार मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में नवागत सत्र की शुरुआत उत्साह, ऊर्जा और आपसी सौहार्द के माहौल में हुई। विभाग के सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Subscribe to my channel